सम्यक् दर्शन कार्यशाला का दीक्षांत समारोह
अहमदाबाद।
शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी के सान्निध्य में सम्यक् दर्शन कार्यशाला का दीक्षांत समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, कांकरिया में किया गया। शासनश्री साध्वी रामकुमारी जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात मंगलाचरण उपाध्यक्ष प्रदीप बागरेचा, राकेश बैद और सुनील बागरेचा ने किया। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए कहा कि इस कार्यशाला को सफल बनाने में साध्वीश्री की प्रेरणा एवं संयोजक, सह-संयोजक व सहयोगी का विशेष सहयोग रहा। कार्यशाला के प्रायोजक सरला देवी स्व0 नेमीचंद मालू परिवार एवं मोहिनी देवी महावीरचंद भंसाली परिवार का भी विशेष आभार ज्ञापन किया। कांकरिया-मणिनगर सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र मुनोत और मंत्री नलिन दुगड़ का भी आभार ज्ञापन किया।
अरविंद ने कहा कि बहुत हर्ष की अनुभूति हो रही है कि सम्यक् दर्शन कार्यशाला-2022 में अहमदाबाद का कुल उत्तीर्ण परिणाम 97ः64 प्रतिशत रहा। कुल 381 परीक्षार्थियों में से 372 उत्तीर्ण हुए। समण संसकृति संकाय द्वारा कार्यशाला एवं परीक्षा संचालन के लिए तेयुप, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। अभातेयुप के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी सम्यक् दर्शन कार्यशाला के लिए तेयुप, अहमदाबाद को प्रथम स्थान दिया गया। पूरे भारत और विदेश के 4013 परीक्षार्थियों में से अहमदाबाद की मंजु सांखला को आठवाँ स्थान प्राप्त हुआ। अहमदाबाद से 200 में से 200 अंक प्राप्त करने वाले कुल 6 परीक्षार्थी हैं।
साध्वी आत्मप्रभा जी ने कहा कि तेयुप, अहमदाबाद जो संकल्प लेता है उसे दृढ़ निश्चय के साथ पूर्ण करता है एवं सभी संभागी ने विशेष रूप से बहुत मेहनत की और शानदार परिणाम प्राप्त किया। साध्वीश्री जी ने सभी को इस कार्यशाला में सम्मिलित होने पर बधाई देते हुए आध्यात्मिक शुभकामनाएँ प्रेषित की। सभी उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। तेयुप, अहमदाबाद के पूर्व अध्यक्ष ललित बैंगवानी ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में श्रमण संस्कृति संकाय उत्तर गुजरात के प्रभारी संजीव छाजेड़ तथा आंचलिक संयोजक दिनेश धूपिया ने भी अपने विचार रखे। तेयुप के सहमंत्री जय छाजेड़ एवं कार्यसमिति सदस्यों के साथ आंचलिक संयोजिका लाड देवी बाफना की विशेष उपस्थिति रही। आभार ज्ञापन दिनेश धूपिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन सुनील बागरेचा ने किया।