महाश्रमणोस्तु मंगलम के कार्यक्रम
सरदारशहर
तेयुप, सरदारशहर द्वारा अभातेयुप के तत्त्वावधान में गुरुदेव के 50वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में महाश्रमणोस्तु मंगलम 2ः0 भव्य भक्ति संध्या का आयोजन तेरापंथ भवन में किया गया। शासनश्री साध्वी चांदकुमारी जी के सान्निध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। साध्वी सुदर्शनाश्री जी ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उपस्थित साध्वीवृंद ने सामूहिक गीतिका का संगान किया। तेयुप एवं किशोर मंडल द्वारा सामूहिक गीतिका का संगान किया गया। महिला मंडल एवं कन्या मंडल ने भी अपनी सामूहिक मधुर प्रस्तुति दी।
महाश्रमणोस्तु मंगलम 2ः0 में आमंत्रित गायिका अभिलाषा बांठिया द्वारा अनेकों सुमधुर प्रस्तुतियाँ दी गई। सरदारशहर के दो युवा भाई शुभम बरड़िया एवं चंद्रप्रकाश सेठिया पिछले साल सरगम के फाइनलिस्ट रहे हुए दोनों ने भी सामूहिक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के प्रायोजक पूनमचंद नमन जम्मड़ (सरदारशहर-कोलकाता) परिवार रहा। आमंत्रित कलाकार एवं प्रायोजक परिवार का मोमेंटो द्वारा अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण जेटीएन के ऑफिशल पेज पर किया गया, जिसे दस हजार से ज्यादा लोगों ने देखा। कार्यक्रम में तेरापंथी सभा, महिला मंडल एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। तेयुप मंत्री धीरज छाजेड़ ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं आभार ज्ञापन किया।