‘अटूट बंधन माँ-बेटी का’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

‘अटूट बंधन माँ-बेटी का’ कार्यशाला का आयोजन

तिलक नगर, जयपुर।
शासन गौरव बहुश्रुत साध्वी कनकश्री जी के सान्निध्य में अभातेममं द्वारा निर्देशित तेममं द्वारा ‘अटूट बंधन माँ-बेटी का’ कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी द्वारा मंगल मंत्रोच्चार से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। शासन गौरव साध्वी कनकश्री जी ने कहा कि माता धरती की तरह होती है, वह सृजन करती है, सबको अपनी ममता द्वारा सुकून बाँटती है। अपनी संतान के प्रति निःस्वार्थ भाव से सब कुछ न्योछार करने को तैयार रहती है। साध्वीश्री जी ने कहा कि माँ का पहला कर्तव्य है अपनी पुत्री को सुसंस्कारित बनाए, क्योंकि एक बेटी आगे चलकर पूरे परिवार को और पीढ़ियों को संस्कारी बना सकती है। तेममं, जयपुर शहर अध्यक्ष निर्मला सुराणा, अभातेममं ट्रस्टी विमला दुगड़ व दीप्ति धांधिया ने अपनी पुत्रियों के अनुभवों को प्रस्तुत किया। कांति सिंघी, गरिमा सुराणा व राजस्वी सुराणा ने अपनी माँ के मधुर संस्मरण प्रस्तुत किए। नीलिमा व शनाया बैद ने माता-पुत्री के ममतामयी संबंध को नृत्य के द्वारा प्रस्तुत किया। अंत में सर्वश्रेष्ठ कोलाज व रोचक खेल प्रतियोगिताओं द्वारा माँ-बेटी के आपसी सहयोग व समझ का अंकन किया गया। विजेताओं को मेडल व उपहार से पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन चंचल दुगड़ ने किया।