माँ-बेटी कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

माँ-बेटी कार्यशाला का आयोजन

उत्तर हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेरापंथ महिला मंडल ने माँ-बेटी का अटूट बंधन कार्यशाला का आयोजन उत्तर हावड़ा तेरापंभ भवन में किया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि माँ घर की शान है। माँ पाठशाला है। माँ की महिमा अद्भुत है। जिस घर में संस्कारी माँ होती है वह घर स्वर्ग होता है। बेटी घर का चिराग है। त्याग की प्रतिमूर्ति है। बेटियाँ स्वप्न का तिलिस्म है। बेटियाँ मानव मन का अंतर मन है, बेटियाँ पिता की झोली में कुदरत का वरदान है। मुनिश्री ने माँ-बेटियाँ को धर्म, ध्यान व सत्कार्यों से जुड़े रहने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या मंडल के गीत से हुआ। इस अवसर पर महिला मंडल की कार्यकारी अध्यक्षा अलका सुराणा, संरक्षिका सुमन बैद ने वक्तव्य, गरिमा सेठिया, साक्षी भंसाली, प्रियंका छल्लानी आदि ने अपने विचार रखे। कन्या मंडल की प्रभारी बबीता कोठारी ने आभार व संचालन दिव्या नाहटा ने किया।