अटूट बंधन माँ-बेटी का कार्यशाला

संस्थाएं

अटूट बंधन माँ-बेटी का कार्यशाला

कालू।
अभातेममं के निर्देशानुसार तेममं कालू के तत्त्वावधान में कन्या मंडल कालू द्वारा मदर्स डे पर साध्वी उज्ज्वलरेखा जी के सान्निध्य में अटूट बंधन माँ-बेटी का कार्यशाला रखी गई। साध्वी उज्ज्वलरेखा जी ने कहा कि माँ-बेटी का रिश्ता हर रिश्ते से प्यारा होता है। माँ बच्चा जब से गर्भ में आता है तब से उसको प्यार देना शुरू कर देती है। माँ खुद गीले में सोती है पर अपने बच्चे को गीले में नहीं सोने देती है। बेटियाँ अपने दोनों कुल की माँ का सम्मान करें। माँ के हर कार्य को बेटियाँ सहजता से करें। कहानी के माध्यम से बताया कि माँ का मन कितना कोमल और प्यार से भरा होता है। माँ बच्चे की हर इच्छा को पूरा करती है। बच्चे भी अपनी माँ की इच्छा को पूरा करने का प्रयास करें।
कार्यक्रम की शुरुआत कन्या मंडल द्वारा प्रेरणा गीत से की गई। कन्या मंडल द्वारा आयोजित फोटो कॉलाज प्रतियोगिता में निर्णायक कल्पना सांड के निर्णय अनुसार प्रथम स्थान जूली नाहटा, दूसरा स्थान वर्षा सांड, तृतीय स्थान ऋतु सांड ने प्राप्त किया। महिला मंडल अध्यक्ष पुष्पा सांड, मंत्री रेणु बोथरा, उपाध्यद्वक्ष सुमन नाहटा, कोषाध्यक्ष चंद्रकला दुगड़, कन्या मंडल संयोजिका हर्षा सांड, सह-संयोजिका भूमिका सांड, जूली नाहटा, कांता सांड ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संयोजन हर्षा सांड ने किया।