पाँच दिवसीय ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

पाँच दिवसीय ज्ञानशाला संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

जसोल।
सिवांची मालाणी तेरापंथ क्षेत्रीय संस्थान के तत्त्वावधान में जोधपुर संभाग स्तरीय पाँच दिवसीय ज्ञानशाला ज्ञानार्थी संस्कार निर्माण शिविर तेरापंथ भवन में मुनि सुमति कुमार जी के सान्निध्य में शिविर प्रायोजक बाबूलाल सिंघवी आतिथ्य में संस्थान के अध्यक्ष डूंगरचंद की अध्यक्षता में शिविर का शुभारंभ किया गया। इस पाँच दिवसीय चलने वाले शिविर में विभिन्न विषय पर क्लासों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मंत्री ललित श्रीश्रीमाल ने किया। शिविर संयोजक संपतराज चोपड़ा ने बताया कि शिविर में करीब 10 कस्बों, गाँवों से 265 ज्ञानार्थी भाग ले रहे हैं। प्रायोजक परिवार सुखराज बाबूलाल त्रिभुवन कुमार, सिंघवी परिवार हैं। आभार ज्ञापित संस्था के पूर्व धनराज ओस्तवाल ने किया। कार्यक्रम में महसभा के गौतमचंद सालेचा, बाहुबली भंसाली, संस्थान के उपाध्यक्ष अरविंद भंडारी, मदन सालेचा बोस, कोषाध्यक्ष बाबूलाल छाजेड़, सहमंत्री प्रवीण संकलेचा, निवर्तमान अध्यक्ष नेमीचंद चोपड़ा आदि अनेक पदाधिकारीगण एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।