तत्त्वज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन परीक्षा
जयपुर
आचार्यप्रवर की अनुकंपा से अभातेममं की सशक्त योजना आचार्य तुलसी शिक्षा परियोजना के अंतर्गत तत्त्वज्ञान एवं तेरापंथ दर्शन के अंतिम भाग की मौखिक एवं लिखित परीक्षा जयपुर अणुविभा में संपन्न हुई, जिसमें देशभर से 101 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस योजना की निर्देशिका पुष्पा बैंगानी एवं संयोजिका मंजू भूतोड़िया के निर्देशन में यह परीक्षा संपादित हुई।
ट्रस्टी कनक बरमेचा, परामर्शक लता जैन ने भी एग्जामिनर की भूमिका निभाई। दिल्ली से कुसुम लुणिया का विशेष श्रम लगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष पुष्पा बैद, ट्रस्टी सौभाग्य बैद, उपाध्यक्ष सरिता डागा, महामंत्री तरुणा बोहरा, रा0का0स0 विजयलक्ष्मी भूरा, बिमला दुगड़, मधु श्यामसुखा, सुशीला चोपड़ा, गुलाब बोथरा ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज करवाई। जयपुर शहर एवं जयपुर की सी-स्कीम महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी एवं श्रम से यह परीक्षा सफलतम रही।