शपथ ग्रहण समारोह

संस्थाएं

इचलकरंजी

शपथ ग्रहण समारोह

इचलकरंजी
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप का सत्र-2021-22 कार्यकाल का जैन संस्कार विधि द्वारा शपथ ग्रहण समारोह साध्वी प्रज्ञाश्री जी के सान्‍निध्य में आयोजित हुआ। जैन संस्कारक विकास सुराणा ने नमस्कार महामंत्र से विधि प्रारंभ की। निवर्तमान अध्यक्ष प्रवीण भंसाली ने नव निर्वाचित अध्यक्ष मुकेश भंसाली को शपथ दिलाई। तत्पश्‍चात मुकेश भंसाली ने अपनी कार्यकारिणी की घोषणा की व सभी को शपथ दिलाई।
साध्वी प्रज्ञाश्री जी ने युवकों का उत्साह बढ़ाने हेतु गीतिका का संगान किया। सभा अध्यक्ष महावीर आंचलिया ने युवाओं को आशीर्वचन प्रदान किया और कवि शांतिलाल संकलेचा ने अपनी कविता से नवगठित कार्यकारिणी को मंगलकामना दी। मंगलपाठ से कार्यक्रम संपन्‍न हुआ।