आचार्यश्री महाश्रमण का दीक्षा कल्याण
हैदराबाद।
आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा स्वर्णोत्सव पर सिकंदराबाद, हैदराबाद वासी श्रावक परिवार ने गुरु चरणों में अभिवंदना स्वरूप 700 साधिका एकासन, आयंबिल एवं उपवास का एक साथ प्रत्याख्यान कर अपनी खुशी जाहिर की। इस तप साधना में ज्ञानशाला, किशोर मंडल, कन्या मंडल, तेयुप, महिला मंडल, ज्ञानशाला प्रशिक्षिकागण, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, अणुव्रत समिति एवं तेरापंथ सभा के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में साक्षी बने मंत्री तेलंगाना सरकार श्रीनिवास यादव ने कहा कि जैन समाज के महान गुरु के जन्मोत्सव पर आना, मेरा परम सौभाग्य है। इस अवसर पर हैदराबाद एविट्स पार्षद ममता संतोष गुप्ता भी उपस्थित रही।
तप के साथ साध्वी डॉ0 मंगलप्रज्ञा जी द्वारा ‘¬ श्री महाश्रमण गुरुवे नमः’ ग्यारह करोड़ जप अनुष्ठान का प्रारंभ करवाया गया। आचार्यश्री के संयम स्वर्णोत्सव वर्ष पर यह जप की श्रद्धासिक्त भेंट और जप की इकलयता के सभा भवन का प्रांगण महाश्रमणमय बन गया। इस अवसर पर साध्वी मंगलप्रज्ञा जी ने कहा कि महातपस्वी की अभ्यर्थना में तप और जप का पवित्र संगम गुरु के प्रति श्रद्धा व्यक्त कर रहा है। आचार्यश्री महाश्रमण जी के दीक्षा कल्याणक वर्ष पर जप की अखंड ज्योत प्रज्वलित रहनी चाहिए।