दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह का आयोजन

साउथ हावड़ा।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथी सभा द्वारा दीक्षार्थी अंकिता चोरड़िया व संजना पारख का दीक्षार्थी मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अच्छी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि दीक्षा सहज नहीं कठिन कार्य है। दीक्षा मात्र वेश परिवर्तन नहीं अर्पित क्लेश परिवर्तन का पथ है। आध्यात्मिक क्षेत्र में दीक्षा का बहुत बड़ा महत्त्व है। जिन भौतिक सुख-सुविधाओं, विषय-वासनाओं के पीछे पड़कर इंसान अपना विवेक तथा ईमान तक खो बैठता है। दीक्षार्थी उन्हें मिट्टी के ढेले की तरह ठुकराकर त्याग, संयम, साधना के कठिनतम मार्ग को अपनाता है। दीक्षा अनंत की यात्रा है। संयम पथ भौतिकता से आध्यात्मिक की यात्रा है। दक्षिण हावड़ा की दीक्षार्थी अंकिता चोरड़िया, संजना पारख गुरु चरणों में दीक्षित होने जा रही है। इनको शिक्षा के रूप में कहना चाहूँगा कि वैराग्य विश्वास बने, स्वाध्याय श्वास बने, समता सुवास बने एवं गुरु आज्ञा जीवन का प्रकाश बने। जिस लक्ष्य को लेकर संन्यास के पथ पर बढ़ रही हो उसी लक्ष्य के साथ आगे बढ़ती रहना व गुरु इंगित की आराधना करते रहना। मैं आपके भावी आध्यात्मिक जीवन के प्रति मंगलकामना करता हूँ।
बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। इस अवसर पर दीक्षार्थी अंकिता चोरड़िया ने कहा कि शरीर की रक्षा करते हैं तो आत्मा की रक्षा नहीं होती, आत्मा की रक्षा करते हैं तो शरीर की रक्षा स्वतः हो जाती है। इस अवसर पर दीक्षार्थी संजना पारख ने कहा कि दीक्षा स्वयं को जानने का सुंदर माध्यम है। गुरुदेव को नहीं गुरुदेव की मानेंगे तभी कल्याण होगा। दीक्षा के उपलक्ष्य में वाचिक हिंसा नहीं करने का संकल्प ग्रहण करने का आह्वान करती हूँ। इस अवसर पर बोधार्थी बहन प्रेरणा बोथरा, दक्षिण हावड़ा, तेरापंथी सभा के अध्यक्ष लक्ष्मीपत बाफना, तेरापंथ सभा के मंत्री बसंत पटावरी ने दीक्षार्थी बहनों का परिचय दिया। तेरापंथ महिला मंडल, साउथ हावड़ा की अध्यक्षा चंद्रकांता पुगलिया, तेयुप के अध्यक्ष बिरेंद्र बोहरा, टीपीएफ के अध्यक्ष मनोज सेठिया, संजय पारख प्रियांश बरड़िया, सायर देवी चोरड़िया ने मंगलभावना में अपने विचार व्यक्त किए।
स्वागत भाषण विक्रम भंडारी ने दिया। तेरापंथ कन्या मंडल, तेममं, सुरेंद्र चोरड़िया ने गीत का संगान किया। मंगलाचरण राघव रेसिडेंसी की महिलाओं ने स्वात गीत के संगान से किया। आभार ज्ञापन सभा के उपाध्यक्ष बजरंगलाल डागा, राघव रेसीडेंसी से राकेश चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंद जी ने किया।