तेरापंथ भवन तल उद्घाटन

संस्थाएं

तेरापंथ भवन तल उद्घाटन

शास्त्रीनगर, दिल्ली।
नवनिर्मित तेरापंथ भवन, शास्त्रीनगर में तेयुप के भवन तल का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से किया गया। उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के पावन मंगलपाठ व मंगल आशीर्वाद के साथ उद्घाटन पूर्ण हुआ। तेयुप, दिल्ली के अध्यक्ष विकास सुराणा अपने प्रबंधन मंडल तथा युवा साथियों के साथ सहभागी बने। तेयुप, दिल्ली के जैन संस्कार विधि प्रभारी एवं संस्कारक प्रकाश सुराणा, सह-प्रभारी एवं संस्कारक मनीष बरमेचा, संस्कारक राजकुमार जैन, सुरेंद्र नाहटा, अशोक सेठिया, हेमराज राखेचा, हिम्मत राखेचा, प्रवीण गोलछा, पवन गिडिया ने जैन संस्कार विधि से यह कार्यक्रम संपादित किया।
कार्यक्रम में समाज भूषण अजातशत्रु मांगीलाल सेठिया, भामाशाह कन्हैयालाल पटावरी, अखिल भारतीय अणुव्रत न्यास के प्रबंध न्यासी व कल्याण परिषद संयोजक कैलाशचंद जैन, अणुव्रत विश्व भारती के मुख्य न्यासी तेजकरण सुराणा, तेरापंथी सभा, दिल्ली के अध्यक्ष सुखराज सेठिया, महासभा उपाध्यक्ष व अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष संजय खटेड़, तेयुप के पूर्व अध्यक्षों के साथ अनेक युवा साथी उपस्थित रहे। तेयुप, दिल्ली ने पधारे हुए अतिथियों एवं पूर्व अध्यक्षों का पटका पहनाकर सम्मान किया।
उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी का भवन में मंगल प्रवेश के साथ मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुनिश्री ने कहा कि शास्त्रीनगर क्षेत्र में तेरापंथी सभा द्वारा तेरापंथ भवन एवं तेयुप भवन का लोकार्पण हुआ है। इस भवन का प्रयोग आध्यात्मिक एवं धार्मिक कार्यों में होना चाहिए। अभातेयुप के पूर्व अध्यक्ष व दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने बताया कि 1996 में मेरे अभातेयुप अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान तेयुप, दिल्ली के तीन दशक पूर्ण होने पर तेयुप, दिल्ली द्वारा भवन क्रय की योजना बनाई गई थी।
अभातेयुप पूर्व अध्यक्ष व महासभा उपाध्यक्ष संजय खटेड़ ने तेयुप की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस भवन तल के क्रय व निर्माण में स्व0 आसकरण आंचलिया, पवन चोपड़ा व तेरापंथी सभा, शास्त्रीनगर का विशेष सहयोग रहा। तेयुप, दिल्ली के अध्यक्ष विकास सुराणा ने कहा कि यह भवन तल हमारे पूर्व अध्यक्षों द्वारा किए गए श्रम का परिणाम है एवं इसके क्रय व निर्माण में शास्त्री नगर सभा का उल्लेखनीय योगदान रहा है, इस भवन का आध्यात्मिक व धार्मिक उपयोग हो ऐसा हमारा पूर्ण प्रयास है। साथ ही अभातेयुप का एक प्रमुख उपक्रम आचार्य तुलसी जैन हॉस्टल की भी परिकल्पना व संचालन इस भवन तल पर की जा सकती है ऐसा प्रस्तावित है।
भवन तल निर्माण में आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं का मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। भवन तल निर्माण में अपना समय एवं श्रम नियोजित करने वाले भवन समिति के सदस्य मनोज बोरड़, कमल गांधी, पुखराज लोढ़ा, राकेश बैंगाणी तथा अर्थ संयोजक प्रभात खटेड़ एवं कुशल गधैया एवं भवन निर्माण सहयोगी मानस बोथरा, सौरभ आंचलिया का भी स्मृति चिÐ भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न सभा-संस्था के पदाधिकारीगण, तेयुप दिल्ली के पूर्व अध्यक्षों व मंत्रियों सहित श्रावक-श्राविका समाज की उपस्थिति रही।