मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

शाहीबाग, अहमदाबाद।
मुनि डॉ0 मदन कुमार जी व मुनि सिद्धार्थ कुमार जी के अहमदाबाद शाहीबाग में करीब दो महीने के प्रवास के साथ आगे की यात्रा व आगामी चातुर्मास के लिए तेरापंथी सभा द्वारा मंगलभावना समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, शाहीबाग पर आयोजित किया गया। डॉ0 मुनि मदन कुमार जी ने गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहा कि गुरुकृपा से शाहीबाग का अकल्पित दो महीने का प्रवास सानंद, श्रेष्ठ सफल उपलब्धि भरा रहा, अनेक लोगों ने तत्त्वज्ञान सीखने में, उपासक बनने के लिए आगे बढ़े। तेरापंथ की सभी संस्थाओं द्वारा अनेक कार्यक्रम हुए, जिसमें उपासक प्रशिक्षण कार्यशाला विशेष उपलब्धि भरा रहा। आगे मुनिश्री ने अपने बाल्यावस्था, वैरागी जीवन, मुनि के कुछ संस्मरणों यादों को ताजा किया।
मुनि सिद्धार्थ कुमार जी ने अपने विचारों की अभिव्यक्ति देने के साथ बताया कि कृतज्ञता की अभिव्यक्ति करने का अवसर होता है मंगलभावना समारोह। आगे कहा कि शाहीबाग के श्रावकों में धर्माराधना व तत्त्वज्ञान सिखने की लगन को देखते हुए मुनिश्री ने अधिक समय तत्त्वज्ञान सिखाने में लगाया। सभा अध्यक्ष कांतिलाल चोरड़िया, महिला मंडल मंत्री अनीता कोठारी, तेयुप अध्यक्ष अरविंद संकलेचा, टीपीएफ प्रदीप बागरेचा, अणुव्रत समिति अध्यक्ष सुरेश बागरेचा, उत्तर सभा गणपत खतंग, अमराईवाड़ी सभा गणपत हिरण, रमेश पगारिया, पश्चिम सभा सुरेश दक, मुनिश्री के परिवार से घीसूलाल जीरावला, भवरलाल जीरावला, कमलादेवी जीरावला, अनिल जीरावाला सजित परिवार से अनेक जनों ने अपनी भावनाएँ कविता, मुक्तक, विचारों द्वारा अपने भाव व्यक्त किए। भावभरी सुमधुर सामुहिक गीतिका द्वारा मंगलभावना पर अपने भावों की अभिव्यक्ति दी। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री विकास पितलिया ने भाव व्यक्त किए।