महाश्रमणोस्तु मंगलम के आयोजन

संस्थाएं

सरदारपुरा

महाश्रमणोस्तु मंगलम के आयोजन

सरदारपुरा
अभातेयुप के तत्त्वावधान में तेयुप सरदारपुरा द्वारा आचार्यश्री महाश्रमण जी के 50वें दीक्षा दिवस के उपलक्ष्य में धम्म जागरण का आयोजन किया गया। साध्वी प्रमोदश्री जी के सान्निध्य में इस धम्मा जागरण का आयोजन हुआ। नमस्कार महामंत्र के उच्चारण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। तेयुप भजन मंडली से जितेंद्र गोगड़, सुनील बैद, कवि जैन आदि ने सुमधुर गीतों का संगान किया। इस धम्म जागरण में तेरापंथी सभा, सरदारपुरा, तेयुप, तेममं, तेरापंथ किशोर मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही।