दंत चिकित्सा परीक्षण एवं तंबाकू निषिद्ध अवेयरनेस कार्यक्रम का आयोजन
जयपुर।
रोटरी क्लब जयपुर साउथ और अणुव्रत समिति जयपुर के तत्त्वावधान में जयपुर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सत्य मार्ग हवा सड़क पर दंत चिकित्सा परीक्षण एवं तंबाकू निषिद्ध अवेयरनेस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर कृष्ण कृपा डेंटल क्लिनिक के चिकित्सकों द्वारा विद्यार्थियों, अभिभावक तथा संपूर्ण स्टाफ का निःशुल्क दंत परीक्षण किया गया। चिकित्सकों द्वारा ब्रश करने की सही तकनीक का भी ज्ञान दिया गया।
तंबाकू के दुष्परिणामों पर भी उपयोगी जानकारी दी गई। जयपुर अणुव्रत समिति मंत्री डॉ0 जयश्री सिद्ध द्वारा आचार्यश्री तुलसी के अणुव्रत सिद्धांत के अनुसार किसी भी व्यसन में लिप्त ना रहने के लिए प्रेरित किया गया तथा अणुव्रत के 11 सिद्धांतों के बारे में विस्तार से विवेचना की गई। रोटरी क्लब अध्यक्ष अश्विनी चॉबिसा की ओर से चलाए जा रहे एंटी ड्रग एवं एंटी टोबैको अभियान के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर रोटरी फोरवे टेस्ट एवं जल बचाओ अभियान भी प्रचार किया गया।