भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

संस्थाएं

भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

किशनगंज।
मुनि प्रशांत कुमार जी के सान्निध्य में तेममं द्वारा ‘माता-पिता के प्रति हमारा दायित्व’ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। मुनि प्रशांत कुमार जी ने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी के अच्छे-अच्छे विचार प्रस्तुत किए। मानते तो सभी हैं, माता-पिता का जो उपकार है उनके प्रति हमारा दायित्व भी होता है कि उनके लिए जितना किया जाए वह कम है। वर्तमान में माता-पिता के प्रति लगाव कम होता जा रहा है। वह लगाव बचपन तक तो रहता है फिर धीरे-धीरे कम हो रहा है। अभिभावक का त्याग अपने आपमें अनुकरणीय है। माता-पिता अपनी संतान के लिए जितना करते हैं, कोई भी संतान उस जितना कभी नहीं कर सकती। माँ की सहनशीलता एवं पिता की कर्मशीलता अनूठी होती है।
मुनि कुमुद कुमार जी ने कहा कि माता-पिता की वसीयत सबको अच्छी लगती है, लेकिन उनकी नसीहत अच्छी नहीं लगती है। माता-पिता की बातें अच्छी नहीं लगती, अपितु दोस्तों की बातें अच्छी लगती हैं। माता-पिता पालन-पोषण, शिक्षित करके अपना कर्तव्य निभाते हैं, वैसे ही संतान भी अभिभावक के प्रति अपना दायित्व निभाए। कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंडल के मंगलाचरण से हुआ। महिला मंडल अध्यक्षा संतोष जैन ने विषय प्रस्तुति दी। जज लिपि मोदी, अंकिता जैन का साहित्य द्वारा सम्मान किया गया। प्रथम स्थान कमल कोठारी, द्वितीय स्थान युवराज जैन, स्वाति दफ्तरी, तृतीय स्थान ऋतु लोढ़ा एवं प्रियंका दफ्तरी ने प्राप्त किया। आभार ज्ञापन हर्षिला छोरियाँ ने किया। कार्यक्रम का संचालन मंत्री रचना बोथरा ने किया।