रिश्तों में बढ़ता तनाव कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

रिश्तों में बढ़ता तनाव कार्यशाला का आयोजन

बेहाला।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में अभातेममं के निर्देशानुसार स्थानीय तेममं ने स्वस्थ परिवार, स्वस्थ समाज योजना के अंतर्गत रिश्तों में बढ़ता तनाव कार्यशाला का आयोजन ग्रीनफिल्ड सिटी में किया। इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि दुनिया में रिश्तों का मूल्य है। रिश्तों के बिना घर-परिवार, समाज देश चल भी नहीं सकता, रिश्तों में स्नेह, प्रेम होता है तो परिवार स्वस्थ रहता है, परिवार स्वस्थ है, तो समाज देश स्वस्थ रहेगा। जहाँ स्वस्थता है वहाँ रिश्तों में मजबूती आएगी। बदलते परिवेश में रिश्तों में तनाव बढ़ रहा है। जहाँ तनाव है, वहाँ अलगाव है, खिंचाव है, समस्या है, अशांति है। परिवार के रिश्तों में मधुरता रहे, ऐसा प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का शुभारंभ तेरापंथ महिला मंडल की बहनों के गीत से हुआ। स्वागत भाषण तेममं की अध्यक्षा वीणा पारख ने किया। आभार व संचालन पुष्पा भुतोड़िया ने किया।