टीपीएफ पदाधिकारियों की सार-संभाल यात्रा

संस्थाएं

टीपीएफ पदाधिकारियों की सार-संभाल यात्रा

औरंगाबाद।
टीपीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल क्षेत्र सार-संभाल के तहत औरंगाबाद पधारे तथा उनके साथ वेस्ट जोन के अध्यक्ष धनपत मालू भी पधारे। पारिवारिक यात्रा के तहत राजेंद्र सेठिया ‘जडगांववाला ज्वेलर्स’, सुरेश सेठिया और महेंद्र मरलेचा उनके घर पर टीपीएफ एवं आध्यात्मिक चर्चा की। इसके पश्चात तेरापंथ भवन में मीटिंग हेतु सर्वप्रथम इस मीटिंग में मंगलाचरण मंच संचालित टीपीएफ ज्वइंट सेक्रेटरी सीए अंकिता सेठिया ने किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल का स्वागत महिला मंडल अध्यक्ष अनामिका धोका और टीपीएफ अध्यक्ष पूजा बागरेचा ने किया। जोनल अध्यक्ष धनपत मालू का स्वागत सभा मंत्री आनंद दुगड़ और पूर्व तेयुप अध्यक्ष महावीर छल्लानी ने किया।
सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं अतिथियों का स्वागत करते हुए बागरेचा ने अपनी कोर कमेटी टीम एवं सभी मेंबर्स का परिचय भी करवाया। उन्होंने छह-सात महीने में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष रखा। इसके बाद वेस्ट जोन के अध्यक्ष धनपत मालू ने औरंगाबाद यूनिट के पिछले छह-सात महीने में किए गए कार्यों की जानकारी दी। इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने टीपीएफ, औरंगाबाद को बेस्ट यूनिट का अवार्ड मिलने के लिए बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। टीपीएफ वेस्ट जोन के ज्वाइंट सेक्रेट्री अंकुर लुणिया ने सभी का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। इसी कड़ी में सभा अध्यक्ष कौशिक सुराणा, महिला मंडल अध्यक्ष अनामिका धोका, पूर्व महिला मंडल अध्यक्ष सुनीता सेठिया, तेयुप मंत्री मयूर आच्छा, डॉक्टर आनंद नाहर ने भी अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन अंकिता सेठिया ने किया।