मंगलभावना समारोह का आयोजन

संस्थाएं

मंगलभावना समारोह का आयोजन

रोहिणी, दिल्ली।
साध्वी कुंदनरेखा जी के रोहिणी भवन से ग्रीन पार्क के लिए विहार से पूर्व मंगलभावना समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर साध्वी कुंदनरेखा जी ने कहा कि रोहिणी क्षेत्र तेरापंथ धर्मसंघ के भावक समाज की दृष्टि से बड़ा क्षेत्र है। यहाँ के श्रावकों में श्रद्धा है, समर्पण है, गुरु इंगित अनुसार अपने संघ को विस्तार देने का जज्बा भी है।इस अवसर पर मैं श्रावकों को कहना चाहती हूँ कि सभी के अंदर सम्यग् दर्शन का दीया अखंड जलता रहे, जिसके प्रतिफल कषाय स्वयमेव उपशांत होने लगेंगे। सोच सकारात्मक बनकर अध्यात्म का मार्ग प्रशस्त कर सकेंगी। राग-द्वेष की प्रवृत्ति निवृत्ति की तरफ प्रयाण करने लगेगी। ऐसा होते ही एक नए सवेरे का अवतरण होगा, व्रतों की चेतना का विकास होगा। इस अवसर पर सभा अध्यक्ष विजय जैन, कोषाध्यक्ष पराग जैन, राजू देवी राखेचा, निर्मला सुराणा, नीरज जैन, बिरदीचंद जैन, श्यामसुंदर जैन आदि भाई-बहनों ने गीतिका व अपने विचारों द्वारा साध्वीश्री जी के आने वाले प्रवास की मंगलकामना की। कार्यक्रम में मंगलाचरण सुरेंद्र नाहटा ने किया। संचालन सभा के महामंत्री राजेंद्र सिंघी ने किया।