मुमुक्षु अंकिता का मंगलभावना समारोह

संस्थाएं

मुमुक्षु अंकिता का मंगलभावना समारोह

चेन्नई।
साध्वी लावण्यश्री जी के सान्निध्य में चिंताधरिपेट में महावीर भवन में मुमुक्षु अंकिता का मंगलभावना कार्यक्रम का आयोजन हुआ। साध्वीश्री जी के द्वारा महांत्रोच्चार से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंगलाचरण कन्या मंडल ने किया। महिला मंडल चेन्नई ने मंगलभावना गीत की प्रस्तुति दी। साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि हमें कलयुग में ऐसे महान जिनशासन की प्राप्ति हुई है। विलक्षण गुरु, विलक्षण संघ एवं विलक्षण विकास करने का सुअवसर हमें मिला है। मुमुक्षु अंकिता जो राग से विराग की ओर, असंयम से संयम की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर जा रही है। हमारी मंगलकामना है कि जिस श्रद्धा के साथ तुमने इस मार्ग पर बढ़ने का लक्ष्य बनाया है उसी श्रद्धा से आगे बढ़ते जाना।
साध्वीवृंद ने गीत का संगान किया। मुमुक्षु कोमल ने मुमुक्षु अंकिता के प्रति मंगलभावना व्यक्त की। चेन्नई सभाध्यक्ष उगमराज सांड, महिला मंडल एवं कन्या मंडल की कन्याओं ने अपनी प्रस्तुति दी। मुमुक्षु अंकिता ने जनता से आह्वान किया कि दीक्षा में उपलक्ष्य वाक् हिंसा से बचने का प्रयास करें एवं प्रत्याख्यान कर अपना नाम अंकित करवाएँ। इस दौरान तमिलनाडु अल्पसंख्यक आयोग सदस्य प्यारेलाल पितलिया, गौतम सेठिया, सभा उपाध्यक्ष विजयसिंह सेठिया, सहमंत्री देवीलाल हिरण, महिला मंडल अध्यक्षा पुष्पा हिरण, मंत्री रीमा सिंघवी आदि की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री अशोक खतंग ने किया। आभार ज्ञापन सहमंत्री मनोज गादिया ने किया।