नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

नूतन प्रतिष्ठान शुभारंभ

गंगाशहर।
सुधीर-पूजा लुणावत के नूतन प्रतिष्ठान प्रारंभ का शुभारंभ जैन संस्कार विधि से संस्कारक भरत गोलछा व विनीत बोथरा ने विधि-विधानपूर्वक संपन्न करवाया। कार्यक्रम में तेयुप साथी चैतन्य रांका सहयोगी के रूप में उपस्थित थे। संस्कारक भरत गोलछा ने लुणावत परिवार को बधाई प्रेषित की।