संस्कार जीवन का सुरक्षा कवच

संस्थाएं

संस्कार जीवन का सुरक्षा कवच

कोलकाता।
मुनि जिनेश कुमार जी के सान्निध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान में जेम्स एकेडमिया इंटरनेशनल स्कूल में पंचदिवसीय संस्कार निर्माण शिविर की संपन्नता पर समापन समारोह का आयोजन बेहाला तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया, महामंत्री विनोद बैद, कोषाध्यक्ष मदन मरोठी, पूर्व मुख्य न्यासी भंवरलाल बैद, आंचलिक प्रभारी तेजकरण बोथरा, कार्यकारिणी सदस्य शिखरचंद लुणावत, राजेश दुगड़, शैलेंद्र बोरड़ व जेम्स एकेडमिया इंटरनेशनल स्कूल के सीईओ प्रकाश भूतोड़िया, अरुण भूतोड़िया, कोलकाता सभा के अध्यक्ष अजय भंसाली जीतो चेप्टर कोलकाता के अध्यक्ष भावन कामदार आदि महानगर की विभिन्न सभा-संस्थाओं के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि भौतिक व वैज्ञानिक युग में संस्कृति और संस्कारों के संरक्षण के लिए शिविर की उपयोगिता निर्विवाद है। शिविर जीवन निर्माण की पाठशाला है। मुनिश्री ने संस्कार निर्माण के इस कार्य में योगदान देने वाले सभी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं के श्रम मूल्यवान बताते हुए उनकी प्रशंसा की। बाल मुनि कुणाल कुमार जी ने सुमधुर गीत का संगान किया। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष मनसुखलाल सेठिया ने कहा कि महासभा देश में बालकों एवं बालिकाओं के शिविरों के माध्यम से संस्कार निर्माण का कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ संस्कारों का आधार विकास का माध्यम बनता है।
स्वागत भाषण बेहाला सभा के अध्यक्ष जयसिंह धारीवाल ने दिया। शिविर में सेवा देने वाले कार्यकर्ताताओं एवं बालकों को भी सम्मानित किया गया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री अशोक बैंगानी ने किया। संचालन मुनि परमानंद जी, ललित बैंगानी ने किया।