बालिका संस्कार निर्माण शिविर
सरदारपुरा।
तेरापंथी महासभा के तत्त्वावधान और स्थानीय सभा, सरदारपुरा की आयोजना में संस्कार निर्माण शिविर का प्रारंभ संस्कार इंटरनेशनल स्कूल में हुआ। डॉ0 समणी मंजुप्रज्ञा जी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञा जी के सान्निध्य में आयोजित हुए उद्घाटन सत्र में महासभा के उपाध्यक्ष विजयराज मेहता, महासभा पंचमंडल सदस्य दिलीप सिंघवी, सभा अध्यक्ष सुरेश जीरावला, पूर्व अध्यक्ष मानक तातेड़, सभा मंत्री महावीर चोपड़ा, निर्मल बैद, सुरेंद्र बैद, शिविर संयोजिका कनक बैद, महिला मंडल अध्यक्षा सरिता कांकरिया, गणमान्य प्रदीप, तेयुप, सरदारपुरा अध्यक्ष कैलाश तातेड़, उपाध्यक्ष निर्मल छल्लाणी, विद्यालय व्यवस्थापिका स्वाति मेहता उपस्थित थे।
उद्घाटन सत्र में प्रेम धणदे अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महिला अपराध एवं अनुसंधान सेल आयुक्तालय, जोधपुर पश्चिम ने उपस्थित होकर बालिकाओं को संबोधित किया और उत्साहवर्धन किया। इस शिविर में जोधपुर सहित बालोतरा, बायतु, असाडा फलसूंड, पाली, पारलू आदि क्षेत्रों से लगभग 200 कन्याओं ने भाग लिया है। शिविर से बच्चों में भारतीय संस्कृति के अनुरूप संस्कार आए, उसके लिए विभिन्न सत्रों का आयोजन होगा। कोलकाता से मोटिवेशनल स्पीकर जयश्री डागा, अहमदाबाद व जोधपुर योगा ट्रेनर के साथ विभिन्न वक्ता शिविरार्थियों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर तेयुप, महिला मंडल व कन्या मंडल के कार्यकर्ता व्यवस्था में सहयोगी बने हुए हैं।