गुजरात स्तरीय तेरापंथ टास्क फोर्स कैंप

संस्थाएं

गुजरात स्तरीय तेरापंथ टास्क फोर्स कैंप

अहमदाबाद।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्त्वावधान में तेयुप, अहमदाबाद द्वारा आयोजित गुजरात स्तीयय तेरापंथ टास्क फोर्स कैंप का उद्घाटन सत्र आचार्यश्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य मुनि डॉ0 मदन कुमार जी एवं मुनि सिद्धार्थ कुमार जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया। मुनिश्री ने उद्घाटन सत्र की शुरुआत महामंत्र नमस्कार के साथ की। तेयुप, अहमदाबाद के अध्यक्ष अरविंद संकलेचा ने स्वागत वक्तव्य दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्यश्री महाश्रमण युवा पुरस्कार से सम्मानित तेयुप के प्रबुद्ध विचारक मुकेश गुगलिया ने अपने भाव व्यक्त किए। अभातेयुप तेरापंथ टास्क फोर्स के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष पटावरी ने तेरापंथ टास्क फोर्स क्या है उसकी विस्तृत जानकारी दी एवं कैंप के सभी संभागी को बताया तेयुप, अहमदाबाद के शाखा प्रभारी दीपक ने तेयुप एवं पधारे सभी संभागी का आभार प्रेषित किया।
अध्यक्षता कर रहे अभातेयुप के राष्ट्रीय सहमंत्री भूपेश कोठारी ने तेयुप, अहमदाबाद को इस आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की एवं सभी संभागी को जीवन में आगे से आगे बढ़ें और नई ऊँचाई प्राप्त करें, ऐसे विचार व्यक्त किए। मुनि डॉ0 मदन कुमार जी ने धर्म को बताते हुए आचार्य भिक्षु ने जो संदेश दिया उसे आचार्य तुलसी ने संपूर्ण समाज में सरलता के साथ श्रावकों को समझाया एवं वर्तमान आचार्यश्री महाश्रमण जी अणुव्रत यात्रा के तहत नशामुक्ति, नैतिकता, सद्भावना की प्रेरणा देते हुए स्वयं एवं समाज में युवाओं की क्या भूमिका होनी चाहिए सभी युवाओं को मार्गदर्शन दिया।
मुनि सिद्धांत कुमार जी के निर्देशन में यह आयोजन सफल बनाने में सभी अहमदाबाद अभातेयुप सदस्य अहमदाबाद तेरापंथ किशोर मंडल प्रभारी, संयोजक एवं तेयुप, अहमदाबाद सभी पदाधिकारीगण एवं टीटीएफ इस कार्यक्रम के संयोजक वैभव कोठारी, अभिषेक धूपिया, विनय बाफना, रवि बालड़ एवं युवा सभी कांति दुगड़ का विशेष श्रम रहा। गरिमामय उपस्थिति टीटीएफ राज्य प्रभारी गौतम बाफना की रही। कार्यक्रम का संचालन तेयुप, अहमदाबाद मंत्री दिलीप भंसाली ने किया।