स्वागत अभिनंदन समारोह

संस्थाएं

स्वागत अभिनंदन समारोह

चेन्नई।
साध्वी लावण्यश्री जी, साध्वी सिद्धार्थश्री जी, साध्वी दर्शितप्रभा जी, चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्रों को परसते आज केएलपी अभिनंदन एपार्टमेंट पधारे। केएलपी की बहनों ने अपनी धरा पर साध्सवीश्री जी का स्वागत गीतिका के माध्यम से किया। नीरज गोगड़ ने भी बहुत गीतिका के माध्यम से साध्वीश्री जी का स्वागत किया। साध्वी सिद्धार्थश्री जी एवं साध्वी दर्शितप्रभा जी ने सुंदर गीतिका का संगान किया। पूरा वातावरण ¬ अर्हम् की ध्वनि से गुंज उठा, साध्वी लावण्यश्री जी ने कहा कि आज हम चेन्नई के उपनगरीय क्षेत्रों के क्रम में केएलपी पधारे हैं, यहाँ की भावनाओं और उपस्थिति को देखकर लग रहा है जैसे चातुर्मास प्रवेश कर रहे हैं।
साध्वी लावण्यश्री जी ने 10 पाप का महत्त्व समझाया और तत्त्वज्ञान की भी चर्चा-परिचर्चा प्रवचन में रही और साध्वीश्री जी ने चातुर्मास में ज्यादा से ज्यादा जप-तप-स्वाध्याय करने की भी सभी को प्रेरणा दी। तेरापंथ सभा, अध्यक्ष उगमचंद सांड, पूर्वा अध्यक्ष विमल चिप्पड़, तरुण दुगड़ ने भी अपनी भावनाएँ रखीं, कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्तियों की भी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन शांति दुधोड़िया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मनोज गादिया ने किया।