रजत वैवाहिक वर्षगांठ
नोखा
जैन संस्कार - हो घर घर प्रसार -भूरा दंपति की 25वीं वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि से हंसराज भूरा एवं मौनिका भूरा की 25वीं शादी की सालगिरह जैन संस्कार विधि से नोखा में संस्कारक धर्मेन्द्र डाकलिया, युवकरत्न राजेन्द्र सेठिया व इन्द्रचंद बैद द्वारा हर्षाेल्लासपूर्वक संपन्न की गई। इस अवसर पर भूरा दंपति के मंगलमय, दीर्घजीवी एवं अध्यात्ममय वैवाहिक जीवन की मंगलकामना की गई। तेरापंथी सभा अध्यक्ष निर्मल भूरा, तेयुप अध्यक्ष गजेन्द्र पारख, महिला मंडल अध्यक्षा मंजू बैद, मनोज घीया आदि गणमान्य महानुभावों ने शुभकामना व्यक्त की। संकल्पों का उच्चारण संस्कारकों द्वारा भूरा दंपति को करवाया गया। इससे पूर्व में तेरापंथ भवन में ‘शासनगौरव’ साध्वी राजीमती से भूरा दंपति ने मंगलपाठ श्रवण किया।