तेरापंथ प्रोफशनल फॉर्म फाउंडेशन-डे
राजाराजेश्वरी नगर , बैंगलोर
बैंगलोर के राजाराजेश्वरी नगर स्थित तेरापंथ भवन में युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के सुशिष्य मुनि श्री दीप कुमारजी के सानिध्य में ‘तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम’ का ‘फाउंडेशन डे’ तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम- बैंगलोर द्वारा आयोजित किया गया। मुनि श्री दीप कुमार जी ने कहा-तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम एक बुद्धिजीवी संस्था है। टीपीएफ के लोग जीवन में विवेक को अपनाएं। शिक्षा के साथ विवेक बना रहे तो शिक्षा और अधिक सुखदाई बन सकती है। आस्था का विकास भी जीवन की सफलता का बहुत बड़ा सूत्र है। चरित्र व्यक्ति का उज्ज्वल बना रहे । चरित्रनिष्ट ही देश और समाज का गौरव होता है। चरित्र जीवन की निधि है । टीपीएफ के मेंबर इन तीन सूत्रों का जीवन में विकास करते रहें। इस संस्था पर आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी की कृपा रही, वर्तमान में आचार्य श्री महाश्रमण जी की कृपा है।
कार्यक्रम में टीपीएफ की बहनों ने मंगलाचरण किया। अध्यक्ष हितेश गिड़िया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हिम्मत मांडोत, राष्ट्रीय सहमंत्री लक्ष्मीपत मालू, आरआर नगर सभा अध्यक्ष छत्रसिंह सेठिया, तेमम अध्यक्षा लता बाफना, गांधीनगर सभा अध्यक्ष कमल जी दुगड़ ने विचार रखे। टीपीएफ की गतिविधियों का वीडियो दिखाया गया। संचालन संस्था मंत्री पीयूष डागा ने किया। टीपीएफ की ओर से डेंटल एवं फिजियो कैंप भी आयोजित हुआ।