तेरस का त्योहार, सिरियारी हुई गुलजार

गुरुवाणी/ केन्द्र

तेरस का त्योहार, सिरियारी हुई गुलजार

सिरियारी
भिक्षु भुमि सिरियारी में ज्येष्ठ सुदी तेरस को व्य िक्षु क्ति का आयोजन किया गया। प्रत्येक मास की तरह इस बार ी लोगों को इस तेरस का इंतजार था। विशेष बात यह थी कि अलग-अलग स्थान से करीब 130 बच्चे ी कार्यक्रम में शामिल थे। ज्ञातव्य है कि करीब 15 अलग-अलग स्थानों से बच्चे शिविर के उद्देश्य से उपस्थित थे।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुनि आकाशकुमारजी के द्वारा नमस्कार महामंत्रोच्चार से हुई। बाल कलाकार की प्रस्तुति को जनता ने सराहा। कार्यक्रम में अनेक स्थानों से अन्य लोग उपस्थित थे, जिसमें दिल्ली, हरियाणा, मुंबई के लोग प्रमुखता से थे।
मुनि आकाशकुमार ने अपने चित-परिचित अंदाज में वक्तव्य दिया तथा उसी अंदाज में कविता पाठ किया। मुनि हितेन्द्र ने सुमधुर स्वरों में भावपूर्ण गीतिका प्रस्तुत की। पाली से समागत प्रख्यात संगायक राहुल बालड़ ने संयोजक का दायित्व संाला व मधुर गीतों से समां बांधा। सिरियारी संस्थान की ओर से कमल बैद व विजयसिंह ने संगायकों का सम्मान किया। सम्पूर्ण कार्यक्रम में अातेयुप का विशिष्ट योगदान रहा व जेटीएन द्वारा कार्यक्रम का यू-ट्यूब पर लाइव प्रसारण भी किया गया।