दीक्षार्थी मंगल भावना कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

दीक्षार्थी मंगल भावना कार्यक्रम का आयोजन

टॉलीगंज कोलकाता
जैन कार्यवाहिनी कोलकाता द्वारा महासभा भवन में जैन कार्यवाहिनी के सदस्य उपासक संजय पारख की सुपुत्री दीक्षार्थी संजना पारख का मंगलभावना कार्यक्रम रखा गया। मंगलभावना कार्यक्रम का शुभारंभ जैन कार्यवाहिनी की भिक्षु भजन मंडली ने मंगलाचरण से किया। जैन कार्यवाहिनी के प्रचार संयोजक पंकज दुधोड़िया ने दीक्षार्थी बहन का संक्षिप्त परिचय दिया। जैन कार्यवाहिनी के समन्यवक महेंद्र दुधोड़िया, दीक्षार्थी बहन के पिता संजय पारख, गजेंद्र नाहटा ने अपने विचार रखे।
दीक्षार्थी बहन संजना पारख ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में गोशालक का प्रसंग बताते हुए कहा कि हमें गुरु की कभी निंदा नहीं करनी चाहिए। हमारा यह सौभाग्य है कि हमें आचार्य महाश्रमणजी जैसे गुरु मिले हैं। दीक्षार्थी बहन ने जैन कार्यवाहिनी के कार्यवाहकों से आह्वान करते हुए आगे कहा कि हम 4 दीक्षार्थी बहनों को 29 जून 2023 को युगप्रधान आचार्य महाश्रमणजी से मिलने वाली समण दीक्षा के उपलक्ष्य पर हमारी तरफ से अपने गुरु को एक भेंट स्वरूप अपने दीक्षा दिवस से प्रारंभ करते हुए सभी से एक छोटे से त्याग की मांग है, वह भी कम से कम 1 दिन का त्याग करना है, वह त्याग है वाचिक हिंसा का त्याग अर्थात वाणी व्यवहार में किसी को कष्ट नहीं देने का प्रयास इस त्याग की श्रृंखला से सभी जुड़े। इसके पश्चात जैन कार्यवाहिनी की तरफ से दीक्षार्थी बहन का खोल भरा गया। मंगल भावना कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक पुष्पराज सुराणा ने किया।