संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

संस्थाएं

संस्कार निर्माण शिविर का आयोजन

शिविर ज्ञान, ध्यान, नैतिक शिक्षा के बीजारोपण में बनेगा सहयोगी

सरदारपुरा (जोधपुर)
जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा के तत्वावधान एवं श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा सरदारपुरा (जोधपुर) की आयोजना में समणी डॉ. मंजूप्रज्ञाजी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञाजी के निर्देशन में संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में पंच दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर का सफलतम आयोजन हुआ। शिविर में कोलकाता से मोटिवेशनल स्पीकर जयश्री डागा , अहमदाबाद से ध्यान एवं योगा विशेषज्ञ मीनल चोपड़ा एवं जोधपुर से लता ललवानी पधारे और शिविरार्थियों को जीवन विकास के सूत्र बताए।
इस शिविर की प्रभारी श्रीमती कनक बैद, जिनके अत्यधिक श्रम एवं कुशल नेतृत्व में महिला मंडल सदस्या कुसुम, योगिता, ललिता, सविता तातेड़, महिला मंडल अध्यक्षा सरिता कांकरिया आदि संपूर्ण बहनों ने अपना योगदान देकर इसे सफल बनाया। शिविर की प्रत्येक गतिविधि को बहिन स्वाति मेहता ने अपना पूरा समय देकर सुनियोजित तरीके से निष्पादित किया।
समापन के दिन अनेक शिविरार्थी बालिकाओं ने अपने भाव व्यक्त किए इनमें प्रिशा एवं आर्या ने अपने विचार रखते हुये कहा कि प्रत्येक तीन महीने में शिविर का आयोजन होता रहे ताकि हम गुरुदेव के सपनों को साकार करने वाले मुमुक्षु बन सके। इस शिविर में आदर्श बच्चों के रूप में तृप्ति, गुनगुन, आर्या एवं प्रिशा के नाम का चयन किया गया। त्याग, सामायिक एवं मौन की साधना की प्रतियोगिता में बायतु से प्रज्ञा भंसाली, कोमल भंसाली एवं फलसुंड से रचना ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। आज्ञा, अनुशासन की दृष्टि से फलसुंड की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इंटरनेट के इस युग में पाली की बालिकाओं ने मोबाइल फोन का सर्वथा प्रयोग वर्जन रखकर 'आत्मसाधना का प्रथम स्थान' प्राप्त किया।
प्रतिदिन विविध सत्रों में विषयों पर समणी डॉ. मंजूप्रज्ञाजी एवं समणी स्वर्णप्रज्ञाजी एवं मुमुक्षु दीप्ति ने विविध विषयों पर पीपीटी के माध्यम से बहुत सुन्दर एवं कुशल शैली के साथ अपनी अभिव्यक्ति दी।
इस कार्यक्रम के समापन के अवसर पर श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा के निवर्तमान अध्यक्ष माणक तातेड़, पूर्व अध्यक्ष उम्मेद सिंघवी, वरिष्ठ श्रावक दौलतमल सिंघवी, सभा के सदस्य निर्मल बैद आदि उपस्थित थे। तेरापंथी सभा मंत्री महावीर चोपड़ा ने आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका बैद एवं अर्चना बुरड़ ने किया।
पंचदिवसीय इस शिविर में संस्था शिरोमणि जैन श्वेताम्बर तेरापंथी महासभा उपाध्यक्ष विजयराज मेहता एवं महासभा कार्यकारिणी सदस्य गौतम छाजेड़, धनराज ओसवाल के अथक श्रम की महत्वपूर्ण भूमिका रही एवं तेरापंथी सभा जोधपुर अध्यक्ष सुरेश जीरावला, उपाध्यक्ष दिनेश कोठारी, मंत्री महावीर चोपड़ा, कोषाध्यक्ष गिरीश मेहता का महत्वपूर्ण योगदान रहा। तेयुप सरदारपुरा अध्यक्ष कैलाश तातेड़ आदि उनकी पूरी टीम का सफलतम योगदान रहा। पंचदिवसीय शिविर में लगभग 165 संभागियों ने भाग लिया। इसमें सिवांची मालाणी क्षेत्र से बालोतरा, जसोल, पचपदरा, असाड़ा, आसोतरा, फलसूंड, बायतु, बाड़मेर, जोधपुर, पाली, आदर्शनगर, सवाईमाधोपुर से काफी अच्छी संख्या में शिविरार्थियों ने भाग लिया।