तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के स्थापना दिवस का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के स्थापना दिवस का आयोजन

कांदिवली-मुम्बई
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के स्थापना दिवस ‘ऊर्ध्वारोहण टीपीएफ तब से अब तक’ का आयोजन श्री तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन, तेरापंथ भवन, कांदिवली में 15 जून 2023 को किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मुंबई चातुर्मास व्यवस्था समिति के स्वागताध्यक्ष सुरेंद्र बोरड़ पटावरी मौजूद थे। इस मौके पर टीपीएफ के आध्यात्मिक पर्यवेक्षक मुनि रजनीशकुमारजी ने अपने उद्बोधन में कहा कि टीपीएफ का अध्यात्म के क्षेत्र में भी ऊर्ध्वारोहण होना चाहिए। पूज्य गुरुदेव के आशीर्वाद से टीपीएफ के शुभारंभ के साथ जो बीज बोया गया था, वह अब बड़ा होकर वटवृक्ष बन गया है।
मुख्य वक्ता सुरेंद्र बोरड़ पटावरी का टीपीएफ के पदाधिकारियों द्वारा मंच पर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र बोरड़ पटावरी ने कहा कि हमें लिमिटेड सोर्स में काम करना सीखना होगा, इसके लिए माइंड सेट करना होगा। उन्होंने आगे बढ़ने और काम करने को लेकर अनेक ऐसी चीजें बताई, जो सफलता के लिए बेहद जरूरी है।
टीपीएफ मुंबई के अध्यक्ष राज सिंघवी ने सभी का स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने टीपीएफ के कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। चीफ ट्रस्टी चंद्रेश बाफना ने टीपीएफ के अब तक के सफर के बारे में सभी को अवगत कराया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनीष्ा कोठारी ने अपने विचार रखे। भूतपूर्व अध्यक्ष सलिल लोढ़ा ने टीपीएफ के प्रारंभ से लेकर अब तक के विभिन्न अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को टीपीएफ के गठन के उद्देश्यों पर खरा उतरने की बात कही।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मल कोटेचा, पूर्व महामंत्री सुशील चोरड़िया, पूर्व मुख्य न्यासी एम.सी.बलदोटा, मुंबई चातुर्मास प्रवास व्यवस्था समिति के महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, मुख्य प्रबंधक मनोहर गोखरु, डी.सी. सुराणा, मुंबई सभा के मंत्री दीपक डागलिया, टी.पी. डांगी, जया राखेचा, वेस्ट जोन सेक्रेट्री राहुल डांगी, एजुकेशन कमेटी चेयरमैन वंदना डांगी, भीलवाड़ा टीपीएफ अध्यक्ष करणसिंह सिंघवी, सर्विस चेयरमैन के. एल. परमार, कैलाश बाफना, बलवंत चोरडिया, सुरेश राठौड़, बाबूलाल बोरदिया, दिलखुश शाह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
अंत में संपूर्ण टीपीएफ टीम आचार्यश्री महाश्रमण के श्रीचरणों में पहुंची, जहां इस कार्यक्रम एवं टीपीएफ की गतिविधियों की जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज ओस्तवाल ने रखी। पूज्य गुरुदेव ने सभी को प्रेरणा पाथेय प्रदान कराते हुए कहा कि किसी भी संस्था की नींव तथा नींव के पत्थर अच्छे और मजबूत होने चाहिए। आचार्य प्रवर ने एक उदाहरण के द्वारा इस बात को रेखांकित किया। तत्पश्चात पूरे टीपीएफ परिवार को मंगल पाठ सुनाकर कृतार्थ किया।
कार्यक्रम का सुंदर संचालन महामंत्री विमल शाह ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में संयोजक मुदित भंसाली, मुंबई टीपीएफ टीम से कोषाध्यक्ष कमलेश रांका, विकास हिरण, नीरज मोटावत, कमल धारेवा, अमर बाफना, चिराग पामेचा, हर्षल जैन, बबिता जैन, अंकित डांगी सहित सम्पूर्ण मुंबई टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।