चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

बालोतरा
आचार्यश्री महाश्रमणजी की सुशिष्या शासनश्री साध्वी सत्यप्रभाजी ठाणा-4 ने तेरापंथ भवन बालोतरा में मंगल प्रवेश किया। तेरापंथ समाज की सभी संस्थाएं तेरापंथी सभा, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, अणुव्रत समिति, टीपीएफ, ज्ञानशाला के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी एवं महासभा, अभातेयुप, अभातेममं सदस्य और श्रावक- श्राविकाओं ने बड़े उत्साह के साथ साध्वीवंृद का स्वागत किया। मंगलप्रवेश पर सभा अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल ने कहा हमारा अहोभाग्य है कि पूज्य गुरुदेव की ड्डपादृष्टि से बालोतरा को प्रथम बार दो-दो चातुर्मास मिले हैं।
शासनश्री साध्वी सत्यप्रभाजी ने कहाµ पूज्य गुरुदेव के इंगितानुसार आज बालोतरा में चातुर्मासिक मंगल प्रवेश भवन में हो गया। सभी श्रावक-श्राविकाएं ज्यादा से ज्यादा धर्म आराधना, त्याग, तपस्या एवं दर्शन सेवा का लाभ लेने की प्रेरणा दी व कहा कि यहाँ संतों का भी चातुर्मास है तो सभी श्रावक-श्राविकाएं ज्यादा से ज्यादा जुड़कर सेवा-उपासना का लाभ लेवे। इस पूरे कार्यक्रम का बड़े ही सुंदर ढ़ंग से संचालन तेरापंथी सभा मंत्री महेंद्र बैद ने किया।
ओसवाल समाज के अध्यक्ष शांतिलाल डागा, सिवांची मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान के अध्यक्ष डूंगरचंद सालेचा, तेयुप अध्यक्ष रोशन बागरेचा, महिला मंडल अध्यक्षा निर्मला संकलेचा, बालोतरा नगर परिषद् अध्यक्षा सुमित्रा जैन, अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल सदस्या सारिका जी बागरेचा, मुमुक्षु प्रियंका ओस्तवाल, मुुमुक्षु रुचिका कोचर, सुश्री शेफाली चौपड़ा, साध्वीश्री के संसारपक्षीय परिजन ने अपने विचार रखते हुए स्वागत अभिनन्दन किया एवं कन्या मंडल व महिला मंडल ने अपने गीत द्वारा भावों की प्रस्तुति दी।
साध्वी ध्यानप्रभाजी, साध्वी श्रुतप्रभाजी, साध्वी यशस्वीप्रभाजी ने अपने संबोधन एवं गीतिका के माध्यम से मंगल उद्बोधन दिया।