चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

संस्थाएं

चातुर्मासिक मंगल प्रवेश

सिकंदराबाद
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के निर्देशानुसार साध्वी मंगलप्रज्ञाजी ने अपनी सहवर्तनी साध्वियों के साथ तेरापंथ भवन प्रांगण में चातुर्मासार्थ भव्य मंगल प्रवेश किया। मंगल प्रवेश पर साध्वी मंगल प्रज्ञाजी ने कहाµ आज मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। गुरु निर्देश के अनुसार चातुर्मास प्रवेश हो गया है। यह स्वागत हमारा नहीं गुरुकृपा का स्वागत है। तेरापंथी मर्यादा और अनुशासन का स्वागत है। यह स्वागत गुरु दृष्टि का स्वागत है। सौभाग्य से हमें जैन शासन और भिक्षु शासन प्राप्त हुआ है। वर्तमान में परम पावन आचार्यश्री महाश्रमणजी के सान्निध्य में हम साधना और आत्मोत्थान कर रहे हैं। आज का प्रवेश अध्यात्म, मैत्री, अनुशासन और मर्यादा का प्रवेश है। साध्वीवृंद द्वारा ‘महाश्रमण वन्दे- वन्दे’ मंगल संगान से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। तेरापंथी सभाध्यक्ष बाबूलाल बेद ने साध्वीश्री के चातुर्मास हेतु गुरुदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चेन्नई से समागत प्यारेलाल पितलिया, तेरापंथ सभा चेन्नई अध्यक्ष उगमराज सांड, तनसुख नाहर ने चेन्नई में साध्वीश्री के द्वारा दिए गए उपलब्धिपूर्ण चातुर्मास के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की एवं हैदराबादवासियों को इस चातुर्मास प्राप्ति की बधाई दी। विकास परिषद् के सदस्य पदमचंद पटावरी, तेलंगाना अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित सदस्य हिमांशु बाफना, श्री जैन सेवा संघ के अध्यक्ष योगेश सिंघवी, तेरापंथ युवक परिषद् के अध्यक्ष विरेंद्र घोषल, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के अध्यक्ष पंकज संचेती, महिला मंडल अध्यक्ष अनीता गिरिया, अणुव्रत समिति अध्यक्ष प्रकाश भंडारी ने, जैन तेरापंथ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष महेंद्र भंडारी अपने स्वागत स्वर प्रस्तुत किए। ज्ञानशाला आंचलिक प्रभारी संगीता गोलछा एवं दिल्ली जयपुर से समागत ने साध्वी अणिमाश्रीजी द्वारा प्रदत्त शुभकामना गीत का संगान किया।
मुमुक्षु वीनू संकलेचा जैन ने साध्वीश्री की जीवन परिचय प्रस्तुत किया। मार्ग विहार सेवा प्रभारी प्रेम बेंगानी ने अपनी टीम की ओर से साध्वीवृंद का स्वागत किया। तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद्, तेरापंथ किशोर मंडल, कन्या मंडल के स्वागतम-सुस्वागतम गीत के एक स्वर में मधुर संगान ने तेरापंथ भवन प्रांगण को गुंजायमान बना दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा के सहमंत्री राकेश सुराणा एवं पूर्व मंत्री विमल पुगलिया ने किया। आभार ज्ञापन सभा मंत्री सुशील संचेती ने किया।