निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन

संस्थाएं

निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन

आमेट
तेरापंथ भवन आमेट में तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में आराध्या हॉस्पिटल अहमदाबाद की ओर से कैंप का आयोजन किया गया। साध्वी कीर्तिलताजी के मंगल पाठ के द्वारा कैंप का शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता बसंती लाल बाबेल ने कहा कि ऐसा परोपकार एवं सेवा का कार्य महिला मंडल के द्वारा किया जा रहा है, इस सराहनीय कार्य के लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं। महिला मंडल अध्यक्ष मीना गेलड़ा ने स्वागत अभिनंदन किया सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता, ज्ञानेश्वर मेहता ने अपने विचार रखे।
डॉ. अमित बाबेल ने कान, नाक, गले की बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार के बारे में सभी को विस्तार से समझाया एवं डॉ. रीची जैन ने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से हम कैसे अपने आप को बचा सकते हैं, इस विषय को बहुत ही विस्तार से समझाया। इस शिविर कैंप में महिला मंडल की बहनों का अच्छा सहयोग मिला। करीब 100 लोगों ने अपने रजिस्ट्रेशन करवाकर चेकअप करवाया और दवाइयां भी फ्री में वितरित की गई।
कार्यक्रम में महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल, अशोक गेलड़ा, देवेंद्र बाफना, मनसुख बम्ब, तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष मनीष ढ़िलीवाल, मंत्री विपुल पितलिया निवर्तमान अध्यक्ष पवन कच्छारा व महिला मंडल नवोदिता बाफना, मीना कोठारी, रेणु छाजेड़, पुष्पा कोठारी, जतन देवी बम्ब आदि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संयोजन सुधा मेहता ने किया। आभार ज्ञापन उपासिका मंजू गेलड़ा ने किया।