नूतन गृह प्रवेश

नूतन गृह प्रवेश

पूर्वांचल-कोलकाता
तारानगर निवासी- पूर्वांचल-कोलकाता प्रवासी उपासक सुरेन्द्र सेठिया एवं परिषद के कर्मठ सदस्य विकास एवं आकाश सेठिया का नूतन गृह प्रवेश उपासक एवं संस्कारक विजय कुमार बरमेचा व महेन्द्र दुगड़ ने जैन संस्कार विधि से नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ परिवारजनों की उपस्थिति मंे संपादित करवाया। सेठिया परिवार द्वारा परिषद को इस आयोजन के लिए साधुवाद प्रेषित किया गया। तेयुप- पूर्वांचल कोलकाता की ओर से पूर्व अध्यक्ष आलोक बरमेचा, सदस्य मुदित पुगलिया, निखार मालू, सिद्धार्थ डागा ने सेठिया परिवार के प्रति शुभकामनाएं प्रेषित की।