जन्मदिवस एवं वैवाहिक वर्षगांठ
साउथ हावड़ा
तेयुप साउथ हावड़ा द्वारा लूणकरणसर निवासी साउथ हावड़ा प्रवासी कंवर लाल राखेचा का जन्मदिन एवं 21वीं वैवाहिक वर्षगांठ जैन संस्कार विधि से मनाया गया। संस्कारक बीरेंद्र सेठिया एवं मनीष कुमार बैद ने जैन मंत्रोच्चार के द्वारा कार्यक्रम को संपादित कराया। कार्यक्रम का शुभारंभ नमस्कार महामंत्र के संगान से हुआ। कंवर लाल ने धारणा अनुसार एक नवकार मंत्र की माला फेरने का संकल्प लिया। तेयुप अध्यक्ष गगनदीप बैद, अभातेयुप सदस्य सूर्यप्रकाश डागा, जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा संगठन मंत्री एवं पूर्व अध्यक्ष पवनकुमार बेंगानी, विनीत लोढ़ा, सुमित जैन, पूर्व अध्यक्ष राजेश बैद, सुनील सिंघी ने उपस्थिति होकर जन्मदिन की शुभकामनायें प्रेषित की। परिवार से सुंदरलाल राखेचा एवं सुपुत्री कनिका राखेचा ने परिषद् के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।