मुनिवृंद का मंगल प्रवेश एवं योग दिवस का आयोजन

संस्थाएं

मुनिवृंद का मंगल प्रवेश एवं योग दिवस का आयोजन

बल्लारी
युगप्रधान, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य डॉ. मुनि पुलकितकुमारजी, मुनि आदित्यकुमारजी के बल्लारी नगर में मंगल प्रवेश करने के पश्चात मारवाड़ी गणेश मंदिर कोल बाजार बल्लारी में योग दिवस के उपलक्ष में दिव्य प्रेक्षायोग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मुनि पुलकितकुमारजी ने फरमाया- भारत में जैन योग ध्यान प(ति अति प्राचीनतम है। वर्तमान समय में बिगड़ते खानपान और प्रदूषण की स्थिति में योग की आवश्यकता महसूस हो रही है। योग से स्वस्थ और मस्त रहा जा सकता है। योग जीवन का अनिवार्य अंग बन चुका है। युवा वर्ग इसके महत्व को समझ कर तनाव मुक्त जीवन जीने का अभ्यास योग के द्वारा कर सकते हैं। नमस्कार महामंत्र उच्चारण से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। तेयुप अध्यक्ष पंकज छाजेड़, तेरापंथ सभा अध्यक्ष कमल छाजेड़ ने मुनिजी के बल्लारी नगर मंगल प्रवेश पर स्वागत अभिनंदन करते हुए योग कार्यक्रम करवाने के प्रति ड्डतज्ञता प्रकट की। नचिकेता मुनिश्री आदित्यकुमारजी ने सभी कार्यकर्ताओं को लगभग एक घंटा योग ध्यान के प्रयोग करवाए तथा चातुर्मास में नियमित योग क्लास में सम्मिलित होने का आह्नान किया। योग कार्यक्रम में तेरापंथ के अलावा अन्य जैन समुदाय तथा जैनेतर अनेक युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की जानकारी तेयुप के मंत्री अंकित खिंवेसरा ने दी।