स्थापना दिवस उर्ध्वारोहण कार्यक्रम
कोलकाता
कोलकाता में युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के आज्ञानुवर्ती मुनि जिनेश कुमारजी ठाणा-3 के सान्निध्य में प्रातः कालीन प्रवचन के दौरान टीपीएफ कोलकाता एवं हावड़ा रीजन द्वारा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम स्थापना दिवस बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। मुनि परमानंदजी ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी टीपीएफ सदस्यों ने टीपीएफ गीत के पावन संगान से की। टीपीएफ साउथ कोलकाता के अध्यक्ष आलोक चोपड़ा ने सभी का गर्मजोशी से स्वागत किया। टीपीएफ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश मालू, पूर्व टीपीएफ महामंत्री सुशील चोरड़िया और पूर्व न्यासी जयचंद मालू, टीपीएफ ईस्ट जोन-1 के अध्यक्ष धर्मचंद धाड़ेवा, टीपीएफ नेशनल फेमिना को- कन्वेनर कंचन सिरोहिया, शांता पुगलिया, सीनियर टीपीएफ मेंबर डॉ. अमीचंद दूगड़ ने अपनी भावनाएं व्यक्त की।
मुनि जिनेशकुमारजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हमारे समाज के बु(िजीवी श्रावक-श्राविकाओं की संस्था है। पुरुषों और महिलाओं में गत दशक में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत विकास हुआ है। इन सभी की क्षमता व शक्तियों का नियोजन तेरापंथ धर्मसंघ की प्रभावना में लगना और इनका जैन धर्म की आध्यात्मिक गतिविधियों में सम्मिलित होना बहुत ही सात्विक हर्ष का विषय है।
धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में टीपीएफ कोलकाता जनरल अध्यक्षा बबीता बैद ने मुनिश्री के प्रति क्रतज्ञता ज्ञापित करते हुए सभी पधारे हुए श्रावक समाज को टीपीएफ परिवार की तरफ से आभार जताया। कार्यक्रम में स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं समाज के विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ अच्छी संख्या में टीपीएफ सदस्य एवं श्रावक समाज की उपस्थिति थी। उपाध्यक्ष हर्ष दूगड़, मंत्री निधि कोचर, संगठन मंत्री सुमित नाहटा का कार्यक्रम में उल्लेखनीय योगदान रहा।