ऊर्ध्वारोहण-टीपीएफ तब से अब तक
हैदराबाद
तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हैदराबाद द्वारा आज साध्वी डॉ. मंगलप्रज्ञाजी ठाणा-6 के पावन सान्निध्य में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन डे कार्यक्रम कम्यूनिटी हाल एपी टेक्स्ट बुक कॉलोनी में आयोजित किया गया। ‘ऊर्ध्वारोहण-टीपीएफ तब से अब तक’ शीर्षक से आयोजित इस कार्यक्रम में साध्वीश्री ने फरमाया कि अनेक अच्छी योजनाएं टीपीएफ के पास है। हैदराबाद में भी हर घर में टीपीएफ है यानि टीपीएफ के सदस्य बनने योग्य प्रोफेशनल्स हैं। साध्वीश्री ने प्रेरणा देते हुए फरमाया कि टीपीएफ में ज्यादा से ज्यादा सदस्य शामिल हो।
इस कार्यक्रम में विकास परिषद् सदस्य पदमचंद पटावरी भी उपस्थित थे। आज के इस कार्यक्रम में टीपीएफ नेशनल मीडिया द्वारा टीपीफ फाउंडेशन डे पर प्रसारित वीडियो का भी अवलोकन किया गया। टीपीएफ नेशनल टीम से नवीन सुराणा और साउथ जोन अध्यक्ष मोहित बैद ने टीपीएफ की स्थापना कैसे हुई और टीपीएफ के उद्देश्यों और योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। हैदराबाद अध्यक्ष पंकज संचेती ने सभी का स्वागत किया और टीपीएफ की योजनाओं में आर्थिक अनुदान निवेदन भी किया। इस कार्यक्रम में समाज के लगभग 150 व्यक्तियों की संख्या में उपस्थिति रही। टीपीएफ के नेशनल आर्गेनाइजेशन चेयरमैन ऋषभ दुगड़ और टीपीएफ नॉलेज बैंक के चेयरमैन दीपक संचेती की गरिमामय उपस्थिति रही। टीपीएफ के सदस्य भी अच्छी संख्या में उपस्थित थे।