तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन दिवस का आयोजन

संस्थाएं

तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन दिवस का आयोजन

चेन्नई
आचार्यश्री महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल, माधावरम में साध्वी लावण्याश्रीजी ठाणा-3 के सान्निध्य में प्रातःकालीन टीपीएफ चेन्नई द्वारा तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम फाउंडेशन डे मनाया गया। अध्यक्ष प्रसन्न बोथरा ने सभी का स्वागत किया। एएमकेसी के चेयरमैन डॉ. दिनेश धोका ने टीपीएफ एवं उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। साध्वीश्रीजी ने अपने मंगल उद्बोधन में फरमाया कि तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम हमारे समाज के बु(िजीवी श्रावक-श्राविकाओं की संस्था है।
साध्वीश्री ने आगे फरमाया कि प्रज्ञा पुरुष आचार्यश्री महाप्रज्ञजी के 104वें जन्मदिवस समारोह ‘‘प्रज्ञा दिवस’’ के संग तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के फाउंडेशन डे का भी समारोह होना एक बहुत ही अच्छा संयोग है। तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष में मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन टीपीएफ चेन्नई द्वारा किया गया। डॉ. कमलेश नाहर, डॉ. सुरेश सकलेचा, डॉ. सुनील आच्छा, डॉ. सुभाष जैन, डॉ. मधु सकलेचा, डॉ. लीला बांठिया, डॉ. विग्नेश भंसाली, डॉ. संतोष नाहर, डॉ. विजय जैन, नेत्र जांच के लिए अमृत हॉस्पिटल टीम ने अपनी सेवाएं दी। कैम्प समाप्ति पर इन सभी का सम्मान साध्वीश्रीजी के सान्निध्य में किया गया। लगभग 80 से ज्यादा व्यक्तियों की जांच हुई और विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा परामर्श मिला। कार्यक्रम के आयोजन में कोषाध्यक्ष अखिल कोचर, अनिल लुणावत, श्रेणिक गादिया आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में स्थानीय संघीय संस्थाओं के पदाधिकारीगण एवं समाज के विशिष्ट एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ अच्छी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का कुशल संचालन मंत्री सुधीर आंचलिया ने किया।