264वें तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन

संस्थाएं

264वें तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन

विजयनगर, बैंगलोर।
विजयनगर स्थित तेरापंथ भवन में मुनि दीप कुमार जी के सान्निध्य में 264वें तेरापंथ स्थापना दिवस का आयोजन तेरापंथ सभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में हनुमंत नगर, राजराजेश्वरी नगर, राजाजीनगर एवं आसपास के क्षेत्र के श्रावक-श्राविकाओं की अच्छी उपस्थिति रही। मुनि दीप कुमार जी ने कहा कि आज तेरापंथ स्थापना दिवस और गुरु पूर्णिमा भी है। आज के दिन तेरापंथ धर्म को एक गुरु मिला। गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसा गुरु जिसमें गरिमा थी, गौरव था, गुरुत्व था। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले होते हैं। आचार्य भिक्षु ने आज के दिन अंधेरी ओरी में प्रकाश किया था।
इस अवसर पर हम संघ और संघपति की सेवा का संकल्प लें। मुनि काव्य कुमार जी ने कहा कि तेरापंथ अनुशासित धर्मसंघ है, यहाँ अनुशासनहीनता अक्षम्य अपराध है। सभा अध्यक्ष प्रकाश गांधी ने तेरापंथ स्थापना दिवस पर संपूर्ण समाज को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, तेयुप, महिला मंडल के पदाधिकारी सदस्यगण एवं संपूर्ण श्रावक समाज की उपस्थिति रही।