एटीडीसी के कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन
डोंबिवली
डोंबिवली में आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के तीसरे नये कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से हुआ। संस्कारक दिनेश चोरड़िया और कमलेश दुग्गड़ ने संपूर्ण विधि-विधान द्वारा नमस्कार महामंत्र व मंगल-मंत्रों के उच्चारण से संपादित करवाया। उद्घाटकर्ता सभा मंत्री एवं मुख्य ट्रस्टी जगदीश परमार, प्रकाश कच्छारा, धर्मचंद बडाला, शांतिलाल कोठारी के साथ तेरापंथ युवक परिषद् अध्यक्ष ललित मेहता, मंत्री राहुल कोठारी, पंकज सिंघवी के हाथों से शुभारंभ हुआ। तेयुप अध्यक्ष ललित मेहता ने सभी का स्वागत किया और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के मानव सेवा के इस प्रकल्प में अपने चरण गतिमान होते रहे और सभी के श्रम की सराहना की। शुभकामनाओं के स्वर में महासभा संगठन मंत्री नरेश मादरेचा, महिला मंडल सहसंयोजिका सरोज इंटोदिया, अभातेयुप से विकास कोठारी, सभा मंत्री जगदीश परमार, शांतिलाल कोठारी, प्रकाश कच्छारा, सुरेश सिंघवी, जैन जागृति मंच से मदन कोठारी, महावीर युवा मंच से दलपत इंटोदिया ने शुभकामना दी।
भरत कोठारी, राजेंद्र कच्छारा, अमन सोनी, मनोज मादरेचा, देवेंद्र मेहता, प्रतीक चपलोत, खुशाल परमार, जीवन सिंघवी, महावीर सिंघवी, भरत धाकड़, नीता ओस्वाल का विशेष श्रम रहा। सभी गणमान्य ट्रस्टीगण, मुंबई कन्या मंडल प्रभारी जूली मेहता व तेयुप के सभी कार्यकारिणी सदस्य, फोर्टिस हॉस्पिटल से न्यूरोसर्जन डॉ. प्रकाश संकपाल, डोंबिवली से डेंटिस्ट हर्षदा भोइर की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन संयोजक मनीष धींग ने किया। आभार तेयुप मंत्री राहुल कोठारी ने किया