एटीडीसी यशवंतपुर का स्थानांतरण एवं एटीडीसी राजाजीनगर में नवीन मशीनीकरण का शुभारंभ

संस्थाएं

एटीडीसी यशवंतपुर का स्थानांतरण एवं एटीडीसी राजाजीनगर में नवीन मशीनीकरण का शुभारंभ

राजाजीनगर
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् बेंगलुरु के निर्देशन में परिषद् के 40वें वर्ष की संपन्नता पर जैन संस्कार विधि से आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर यशवंतपुर का स्थानांतरण एवं आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर राजाजीनगर में नवीन मशीनीकरण का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य संस्कारक विक्रम दुगड़, जितेन्द्र घोषल एवं सह संस्कारक अरविंद बैद एवं अमित भंडारी ने नमस्कार महामंत्र से किया। अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा ने सभी का स्वागत किया एवं तेयुप की इस वर्ष 2022-23 की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी दी। 
उद्घाटनकर्त्ता परिवार द्वारा शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि विमल कटारिया ने विचार व्यक्त करते हुए परिषद् के 40 वर्ष की संपन्नता की शुभकामनाएं प्रदान की एवं प्रेरणा दी कि 41वें वर्ष में विशेष उपलब्धियां प्राप्त करें। आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर के प्रभारी सुरेश संचेती, सहप्रभारी प्रसन्न धोका, स्थानांतरण संयोजक रजत बैद, अभातेयुप प्रबु( विचारक दिनेश पोखरणा, अभातेयुप के महामंत्री पवन मांडोत, संयोजक रोहित कोठारी एवं पूर्व अध्यक्ष विनोद मुथा ने शुभकामनाएं प्रेषित की। 
प्रायोजक परिवार से दीपक सुराणा ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त की। उद्घाटनकर्त्ता मधु-विमल कटारिया एवं डालमचंद सि(ार्थकुमार सुराणा परिवार एवं अभातेयुप पदाधिकारियों द्वारा नवीन मशीनों का लोकार्पण किया गया। आभार ज्ञापन मंत्री विकास बाबेल ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन रोहित कोठारी ने किया। इस अवसर पर अभातेयुप साथी, परिषद् के पदाधिकारी, पूर्व अध्यक्ष, कार्यसमिति सदस्य एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।