पद को भार नहीं उपहार समझें

संस्थाएं

पद को भार नहीं उपहार समझें

साउथ कोलकाता
युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी के सुशिष्य मुनि जिनेशकुमारजी ठाणा-3 के सान्निध्य में कला मंदिर में वृहत्तर कोलकाता की छः तेरापंथ युवक परिषदों साउथ कोलकाता, साउथ हावड़ा, पूर्वांचल, टॉलीगंज, लिलुआ, हिंदमोटर का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के पूर्व अध्यक्ष रतन दुगड़ ने सभी परिषदों के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर मुनि जिनेशकुमारजी ने सभी युवाओं को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहाµ युवा समाज का गौरव है, शक्ति का पुंज है और ऊर्जा का भण्डार है। आज विभिन्न शाखा परिषदों का शपथ ग्रहण हुआ। पद ग्रहण एक व्यवस्था है, मूलतः सेवा करना ही दायित्व ग्रहण का धर्म है। पद को भार नहीं उपहार समझें और उत्साह, निष्ठा समर्पण सेवा भावना के साथ कार्य करना चाहिए।
तेयुप साउथ कोलकाता अध्यक्ष राकेश नाहटा, तेयुप साउथ हावड़ा अध्यक्ष गगन बैद, तेयुप पूर्वांचल अध्यक्ष संदीप सेठिया, तेयुप टॉलीगंज अध्यक्ष अनुज बागरेचा, तेयुप लिलुआ अध्यक्ष संदीप दुधोड़िया, तेयुप हिंदमोटर अध्यक्ष विक्रांत दुधोड़िया ने अपने-अपने पदाधिकारीगण व कार्यकारिणी टीम की घोषणा की। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में युवक गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुनि परमानंदजी द्वारा किया गया।