कोलकाता स्तरीय ‘शिलालेख - एक पैगाम’ कार्यशाला का आयोजन

संस्थाएं

कोलकाता स्तरीय ‘शिलालेख - एक पैगाम’ कार्यशाला का आयोजन

पूर्वांचल-कोलकाता
अभातेयुप के तत्त्वावधान में साध्वी स्वर्णरेखा जी के सान्‍निध्य में तेयुप पूर्वांचल द्वारा ‘शिलालेख - एक पैगाम’ कार्यशाला का आयोजन हुआ। साध्वी स्वर्णरेखा जी द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। पूर्वांचल स्वर लहरी के गायकों ने विजय गीत एवं स्वागत गीतिका का संगान किया। परिषद अध्यक्ष विकास सिंघी ने उपस्थित राष्ट्रीय नेतृत्व एवं सभी परिषदों के पदाधिकारियों का स्वागत किया।
अभातेयुप राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप कोठारी ने कार्यशाला के उद्घाटन की घोषणा की। अपने वक्‍तव्य में उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों को 1 वर्ष के लिए जो दायित्व मिला है और उस दायित्व काल में उन्होंने जो लक्ष्य निर्धारित किया है, उसे संकल्प के साथ पूर्ण करना है। राष्ट्रीय महामंत्री मनीष दफ्तरी ने समस्त परिषदों के नवमनोनीत पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए संघ एवं संघपति के प्रति समर्पित रहते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
साध्वी स्वर्णरेखा जी ने कार्यशाला में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को देव, गुरु और धर्म के प्रति निष्ठावान रहने के लिए प्रेरणा पाथेय दिया। उन्होंने कहा कि पदाधिकारी जब कार्यकर्ता बनकर कार्य करते हैं तब वह सबके चहेते बन जाते हैं और निरंतर कार्य करने से शिलालेख का निर्माण हो जाता है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की प्रेरणा पाकर कोलकाता के समस्त परिषदों से उपस्थित पदाधिकारियों ने आगामी सत्र के लिए अपने लक्ष्य एवं दायित्व की प्रस्तुति अभातेयुप पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत की। उपाध्यक्ष अमित नाहटा, महेश बाफना, सहमंत्री अनंत वागरेचा ने अपने
वक्‍तव्य में सभी शाखा परिषदों को पूर्ण चेतना और उत्साह के साथ कार्य करने
की प्रेरणा दी।
कार्यशाला में आभार ज्ञापन सहमंत्री राजीव खटेड़ ने किया। संचालन नरेंद्र छाजेड़ ने किया। कोलकाता स्तरीय कार्यशाला में तेयुप उत्तर हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, दक्षिण कोलकाता, बेहाला, मध्य उत्तर कोलकाता, कोलकाता मेन, लिलुआ, हिंदमोटर, टॉलीगंज आदि परिषदों के पदाधिकारियों ने सहभागिता दर्ज करवा राष्ट्रीय नेतृत्व के समक्ष एकता का परिचय दिया। कार्यक्रम में पूर्वांचल सभा के अध्यक्ष संजय सिंघी, मंत्री प्रवीण पगारिया, महिला मंडल की अध्यक्षता श्‍वेता डाकलिया, मंत्री बिंदु बोथरा सहित परिषद एवं किशोर मंडल के सदस्यों की उपस्थिति रही।