जैन विश्व भारती में हुआ सचिवालय भवन व योगक्षेम भवन का शिलान्यास

संस्थाएं

जैन विश्व भारती में हुआ सचिवालय भवन व योगक्षेम भवन का शिलान्यास

लाडनूं
जैन विश्व भारती परिसर में आगामी 2026 में योगक्षेम वर्ष के आयोजन को ध्यान में रखते हुए विकास कार्याे की शृंखला में ‘सचिवालय भवन’ व ‘योगक्षेम भवन’ का शिलान्यास जैन संस्कार विधि से किया गया। जैन संस्कारक मर्यादा कुमार कोठारी, चमन दुधोड़िया, देवेन्द्र, डागा, पवन छाजेड़ के द्वारा मंत्रोच्चार व विधिपूर्वक भूमिपूजन करवाया गया। नवीन सचिवालय भवन का शिलान्यास बी.रमेशचंद-उषा बोहरा चेन्नई द्वारा किया गया। लगभग तीन हजार स्केवयर फीट में बनने वाले नवीन भवन का प्रारुप संसद भवन की तरह प्रतीत होगा। प्रशासनिक कक्ष के साथ साथ एक कान्फ्रेंस हॉल भी बनाया जाएगा। इसी शृंखला में योगक्षेम भवन का शिलान्यास नवीन-सुषमा बैंगाणी लाडनूं निवासी द्वारा किया गया। उक्त भवन योगक्षेम में सेवादर्शन के लिए पधारने वाले श्रावक समुदाय की आवास व्यवस्था की दृष्टि से किया जा रहा है।
इस अवसर पर जैन विश्व भारती के अध्यक्ष अमरचंद लुंकड़, न्यासी पन्नालाल बैद, राजेन्द्र मेहता, मंत्री सलिल लोढा, संयुक्त मंत्री श्री विमल चिप्पड़, परामर्शक भागचंद बरड़िया, जैविभा संस्थान के कुलपति बच्छराज दुगड़, पूर्व अध्यक्ष धरमचंद लुंकड, संचालिका समिति सदस्य विजयराज आंचलिया, गौतमचंद धारीवाल, प्रवीण बरड़िया आदि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में विजया मालू, सायर बैंगाणी, पुलिस उपअधीक्षक राजेश ढाका, अभातेयुप केन्द्रीय कार्यालय सचिव राजेन्द्र खटेड़ व सदस्यगण, तेरापंथ महिला मंडल से नीता नाहर, अणुव्रत समिति से शांतिलाल बैद, टीपीएफ से विनीत सुराणा, तेयुप परिवार, जैविभा की समस्त इकाइयों एवं जैविभा संस्थान परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की आयोजना में विजयश्री शर्मा, सुशील मिश्रा, संजय बोथरा आदि का सहयोग रहा।