शपथ ग्रहण एवं मंत्र दीक्षा का आयोजन
कानपुर।
साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में तेरापंथ भवन, कानपुर में तेयुप शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए पुनः दिलीप मालू को तेरापंथी सभा, कानपुर के अध्यक्ष धनराज सुराणा द्वारा शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात पुनः निवर्तमान अध्यक्ष ने नई टीम को शपथ दिलाई। संयोगवश इसी क्रम में तेरापंथ महिला मंडल का भी शपथ ग्रहण समारोह साध्वीश्री जी के सान्निध्य में संपन्न हुआ, जिसमें पुनः शालिनी बुच्चा को अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गई, जिसके बाद उन्होंने अपनी नई कार्यकारिणी टीम को शपथ दिलाई। अभातेयुप के निर्देशन में तेयुप, कानपुर द्वारा मंत्र दीक्षा का आयोजन साध्वी संगीतश्री जी के सान्निध्य में किया गया। जिसमें बच्चों को मंत्र दीक्षा दिलवाई एवं जीवन में इसका क्या महत्त्व होगा, वो भी सरल शब्दों में समझाया गया।
ज्ञानशाला के बच्चों द्वारा एक लघु नाटिका के माध्यम से मंत्र दीक्षा की महत्ता का वर्णन किया गया, जिसकी तैयारी ज्ञानशाला प्रशिक्षिका प्रभा मालू व प्रियंका भूतोड़िया द्वारा करवाई गई। तत्पश्चात सभी ज्ञानशाला के बच्चों को प्रतिदिन 21 नवकार महामंत्र के जप करने के संकल्प के साथ शराब, मांस, अंडों का सेवन नहीं करने एवं बीड़ी, सिगरेट, पान-मसाला व जर्दा का प्रयोग नहीं करने के साथ माता-पिता व गुरुजनों के प्रति विनम्र रहने व अपशब्द या गाली का प्रयोग नहीं करने का संकल्प साध्वी संगीतश्री जी द्वारा दिलाया गया। इस अवसर पर तेरापंथ समाज वाराणसी के कुछ सदस्य उपस्थित रहे, जिनका सम्मान साध्वीश्री जी की सन्निधि में महिला मंडल द्वारा किया गया।
तेरापंथ समाज के मेधावी बच्चों आयुषी सेठिया (10वीं कक्षा) एवं श्वेता बुच्चा (डॉक्टर) के लिए समाज की ओर से अध्यक्ष धनराज सुराणा एवं मंत्री संदीप जम्मड़ द्वारा सम्मानित किया गया।
तेयुप, कानपुर के अध्यक्ष दिलीप मालू, प्रत्युष सुराणा, श्रेयांश सुराणा, सारांश मणोत, सौरभ बोथरा आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शपथ ग्रहण एवं मंत्र दीक्षा का संचालन हर्ष बोथरा द्वारा किया गया व तेयुप मंत्री राहुल बुच्चा ने साध्वीश्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की एवं ज्ञानशाला परिवार के प्रति मंत्र दीक्षा समारोह के लिए आभार जताया।