आचार्यश्री तुलसी - मानवता के मसीहा

संस्थाएं

आचार्यश्री तुलसी - मानवता के मसीहा

फरीदाबाद।
आचार्यश्री तुलसी का 27वाँ महाप्रयाण दिवस जैन स्थानक, फरीदाबाद में उग्रविहारी तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में मनाया गया। मुनिश्री ने गुरुदेव तुलसी के 27वें महाप्रयाण दिवस पर श्रावक समाज को उपवास, एकासन, रात्रि भोजन त्याग और सामायिक पचरंगी करने की प्रेरणा दी और श्रावक समाज ने बढ़-चढ़कर आध्यात्मिक त्याग तपस्या की। मुनि अमन कुमार जी व मुनि नमि कुमार जी ने अपनी अभिव्यक्ति दी। आचार्य श्री तुलसी की महत्त्वपूर्ण शिक्षाओं को जीवन में अमल करने पर बल दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला मंडल की बहनों द्वारा मंगलाचरण के संगान से हुई। फरीदाबाद सभा के अध्यक्ष गुलाबचंद बैद, टीपीएफ के अध्यक्ष राकेश सेठिया, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष आई0सी0 जैन, तेयुप के अध्यक्ष विवेक बैद, बहादुर दुगड़ व दिल्ली सभा के अध्यक्ष सुखराज सेठिया ने भी अपने विचारों द्वारा आचार्यश्री तुलसी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। फरीदाबाद ज्ञानशाला के ज्ञानार्थियों ने श्री तुलसी अष्टकम् व एक नाटिका के द्वारा श्रावक समाज को त्याग, तपस्या की प्रेरणा दी।
स्थानकवासी समाज के अध्यक्ष रविंद्र जैन ने मुनि कमल कुमार जी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलभूषण जैन ने अपने डीपी0एस स्कूल में नवनिर्मित ऑडिटोरियम का नाम गुरुदेव आचार्यश्री तुलसी के नाम पर रखने की घोषणा करते हुए हुए साथ में जैन समाज के जरूरतमंद 5 बच्चों को हर वर्ष निःशुल्क शिक्षा की भी घोषणा की। मंच संचालन सभा मंत्री संजीव बैद ने किया।