अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन

संस्थाएं

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन

साउथ कोलकाता
मुनि जिनेश कुमार जी को क्रीड़ा भारती द्वारा राजभवन के सामने रानी रासमणी रोड़ पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में आशीर्वचन हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी0वी0 आनंद बोस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। हजारों की संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों एवं गणमान्य नागरिकों को भगवान महावीर एवं योग पर संबोधित करते हुए मुनि जिनेश कुमार जी ने कहा कि योग कल्पवृक्ष, चिंतामणि रत्न की तरह श्रेष्ठ व सब धर्मों में प्रधान है।
योग सिद्ध हो जाने पर अन्य ग्रह स्वतः सिद्ध हो जाते हैं। योग, दुःख को दूर करने वाला है। योग से तन-मन स्वस्थ होता है। भगवान महावीर ने योग को कायक्लेश तप में समाहित किया है। उन्होंने ध्यान एवं योग साधना के माध्यम से केवल ज्ञान की सिद्धि प्राप्त की। क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम विद्यार्थियों में एक नई प्रेरणा भरें, यह अपेक्षित है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं क्रीड़ा भारती द्वारा भगवान महावीर के निर्वाण के 2550वें वर्ष के उपलक्ष्य में भगवान महावीर के सिद्धांतों एवं जीवन दर्शन की आयोजनों में चर्चा करना बहुत अच्छी बात है। आयोजकों द्वारा मुनिश्री का परिचय भी दिया गया। तेरापंथ जैन समाज द्वारा राज्यपाल का सम्मान किया गया।