टीपीएफ द्वारा ‘ऊर्ध्वारोहण’ कार्यक्रम का आयोजन

संस्थाएं

टीपीएफ द्वारा ‘ऊर्ध्वारोहण’ कार्यक्रम का आयोजन

कृष्णा नगर, दिल्ली।
तपोमूर्ति मुनि कमल कुमार जी के सान्निध्य में टीपीएफ ‘फाउंडेशन डे’ के उपलक्ष्य में ‘ऊर्ध्वारोहणµटीपीएफ तब से अब तक’ का तेरापंथ भवन, कृष्णा नगर में आयोजन हुआ। टीपीएफ नोर्थ जोन द्वारा आयोजित आयोजन में टीपीएफ, दिल्ली के आतिथ्य में फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, यू0पी0 (गाजियाबाद) का संयुक्त आयोजन रहा।
कार्यक्रम में मुनि कमल कुमार जी ने प्रोफेशनल्स को मार्गदर्शन दिया तथा सभी प्रोफेशनल को इन रत्नों की माला से आज ही जुड़ने का आह्वान किया। इस अवसर पर टीपीएफ गौरव, के0सी0 जैन, टीपीएफ गौरव, संपतमल नाहटा ने अपने अनुभव साझा किए तथा आगे की राह के बारे में बताया। राष्ट्रीय मीडिया संयोजक श्रील लुंकड़ ने मुख्य वक्ता के रूप में टीपीएफ के गठन के बारे में व अब तक के सफर से सभी को अवगत कराया। नोएडा अध्यक्ष प्रसन्न सुराणा, फरीदाबाद अध्यक्ष राकेश सेठिया, दिल्ली उपाध्यक्ष पांची जैन, गाजियाबाद कोषाध्यक्ष जैन रूप सुराणा, नोर्थ जोन उपाध्यक्ष अजय संचेती ने ैभ्प्छम् से सभी को अवगत कराया। स्वागत भाषण नोर्थ जोन अध्यक्ष विजय नाहटा ने दिया एवं आभार ज्ञापन नवनीत जैन व संचालन नोर्थ जोन मंत्री भरत बेगवानी ने किया।
इसी कार्यक्रम के साथ मुमुक्षु विपुल जैन का मंगल भावना समारोह भी आयोजित किया गया। मुनिश्री ने इस अवसर पर दीक्षार्थी के लिए शुभकामनाएँ दी। मुमुक्षु विपुल जैन ने वक्तव्य, भिवानी से एडवोकेट सुरेंद्र जैन ने मुमुक्षु का जीवन परिचय एवं गांधीनगर सभा अध्यक्ष कमल गांधी ने स्वागत वक्तव्य दिया। संजय चोरड़िया, राष्ट्रीय फेमिना, सह-संयोजिका डॉ0 आरती कोचर, नंदलाल जैन, हेमा चोरड़िया, दिल्ली सभा अध्यक्ष सुखराज सेठिया, गांधीनगर सभा मंत्री हेमराज राखेचा, विकास मंच के अध्यक्ष दीपचंद सुराणा, महामंत्री महेंद्र श्यामसुखा, टीपीएफ परिवार एवं दिल्ली एनसीआर शाखाओं के श्रावक-श्राविकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम संपादित हुआ।