मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

संस्थाएं

मंत्र दीक्षा के विविध आयोजन

नोहर
आचार्य तुलसी महाप्रज्ञ भवन, नोहर में 9 वर्ष से 12 वर्ष के बालक-बालिकाओं को संस्कारित करने के लिए मंत्र दीक्षा कार्यक्रम प्रेरणा स्रोत महिला मंडल प्रभारी सुशीला बाई बांठिया के सान्निध्य में आयोजित किया गया। सुशीला ने मंत्रों की जीवन में क्या शक्ति होती है इस विषय पर कहा कि बालकों को बचपन से ही धार्मिक संस्कार दिए जाएँ तो उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है। 20 बच्चों की उपस्थिति द्वारा दीक्षा स्वीकार की गई। उन्हें प्रतिदिन 27 नवकार मंत्र की माला बड़ों का आदर व संतुलित आहार करने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, ज्ञानशाला प्रभारी राधा सिपानी द्वारा बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए मंत्र के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर अमरनाथ जी डेरे से पधारे महंत धर्मनाथ जी महाराज द्वारा ज्ञानशाला के बच्चों को मंत्र दीक्षा किट भेंट की गई। तेयुप व महिला मंडल द्वारा गीतिका व भाषण प्रस्तुत किया गया। तेयुप अध्यक्ष गौतम बरड़िया, मंत्री जितु छाजेड़, कोषाध्यक्ष चंद्रेश सिपानी, महिला मंडल अध्यक्षा किरण देवी छाजेड़ सहित अनेक गणमान्यजनों की उपस्थिति रही। मंच का संचालन कन्या मंडल संयोजिका नीरू छाजेड़ ने किया।